🔴मामला सत्याग्रह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच का🔴 पूर्व विधायक ने रेलवे प्रशासन से की शिकायत, कार्रवाई की मांग की
🔴युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन मे नमाज पढने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में सत्याग्रह एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के गैलरी मे बैठकर कई लोग नमाज पढते हुए नजर आ रहे है। बताया जाता है कि ट्रेन मे बैठे भाजपा के पूर्व विधायक दीप लाल भारती ने यह वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। ट्रेन में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय जीआरपी और रेल प्रशासन भी हरकत में आ गया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।
काबिलेगौर है कि बीते 20 अक्टूबर को भाजपा के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ट्रेन नंबर 12273 सत्याग्रह एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए कुशीनगर के खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़े थे. इस बीच स्लीपर क्लास के एक कोच में चढ़ने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी. भीड़ देखकर पूर्व विधायक किसी तरह ट्रेन में चढ़े तो कोच में कुछ लोग गैलरी रोककर नमाज पढ़ रहे थे। यह देख पूर्व विधायक श्री भारती ने कोच के रास्ते को रोककर नमाज पढ़ने का वीडियो बनाया और फिर उसे रेलवे के अधिकारियों को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ट्रेन के कोच में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस और रेल प्रशासन हरकत में आ गया है। ट्रेन में नमाज पढ़ने का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने इसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों से भी की। उन्होंने शिकायत मे कहा कि वह कप्तानगंज जाने के लिए ट्रेन मे सवार हुए थे। ट्रेन की गैलरी मे नमाज पढे जाने के वजह से वह सीट तक नही जा पाये उनको दूसरे कोच मे जाना पडा। पूर्व विधायक ने रेल प्रशासन से मामले की जांच कर सख्त कार्यवाही की मांग की है। हालांकि नमाज पढने वाले लोग कौन थे? वह कहा से बैठे थे और कहा जा रहे थे? इसकी जानकारी मामले की जांच होने के बाद ही समाने आ सकेगी। इस संबंध मे रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कहना न होगा कि सूबे में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर कई बार विवाद हुआ है। इस मुद्दे पर बवाल होने के बाद सरकार ने खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगा थी. लेकिन अब भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment