🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के खड्डा विकास खण्ड क्षेत्र के प्रभारी सीडीपीओ मंजू श्रीवास्तव के विरुद्ध पडरौना सदर कोतवाली पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 एवं धारा 13 तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। यह कार्रवाई जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र राय की तहरीर पर की गयी है।
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर दो मिनट 42 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में प्रभारी सीडीपीओ मंजू श्रीवास्तव कार्यकत्री से तीन हजार रुपये खुलेआम घूस लेते हुए देखी जा रही है। इसको लेकर विभिन्न समाचार माध्यमों ने प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थी। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को संबंधित के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र राय ने प्रभारी सीडीपीओ मंजू श्रीवास्तव के विरुद्ध पडरौना सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया। इस पर कोतवाली पुलिस ने मंजू श्रीवास्तव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 एवं धारा 13 तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment