🔴 डीआईओएस रवीन्द्र सिंह संदेह के आधार पर संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर को लिखा, जांच मे हुआ फर्जी नियुक्ति का खुलासा
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के हाटा स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में तीन माह पूर्व खलीलाबाद से स्थानांतरित होकर आये परिचारक की नियुक्ति फर्जी पाया गया है। इसका खुलासा जिला विद्यालय निरीक्षण द्वारा कराये गये जांच में हुआ है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल, कानपुर देहात ने परिचारक की नियुक्ति कार्यालय द्वारा नहीं किए जाने की पुष्टि की है। पत्र मिलने के बाद डीआईओएस ने प्रधानाचार्या को परिचारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। परिचारक पिछले एक माह से स्कूल नहीं आ रहा है।
काबिलेगौर है कि परिचारक मनोज कुमार का स्थानांतरण जुलाई मे जनपद के हाटा क्षेत्र के राजकीय इंटरमीडिएट कालेज मे हुआ था। बताया जाता है कि परिचारक मनोज कुमार ने स्कूल पहुंचकर स्थानांतरण पत्र के आधार पर कार्यभार ग्रहण किया था। स्कूल में लगातार स्कूल पहुंच कर कार्य करता रहा। उसके कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र व एलपीसी के आधार पर उसे दो महीने का वेतन भी जारी किया गया। इस दौरान उसकी नियुक्ति पर संदेह होने के कारण डीआईओएस कुशीनगर रवीन्द्र सिंह ने एक अक्तूबर को संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर को पत्र लिखकर परिचारक मनोज के नियुक्ति पत्र व कार्यभार ग्रहण से संबंधित अभिलेखों को उपलब्ध कराने की मांग की।
No comments:
Post a Comment