परिचारक की नियुक्ति फर्जी, मुकदमा दर्ज कराने का आदेश - Yugandhar Times

Breaking

Friday, October 21, 2022

परिचारक की नियुक्ति फर्जी, मुकदमा दर्ज कराने का आदेश

🔴 राजकीय इंटरमीडिएट कालेज हाटा के परिचारक के नियुक्ति का मामला 

🔴 डीआईओएस रवीन्द्र सिंह संदेह के आधार पर संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर को लिखा, जांच मे हुआ फर्जी नियुक्ति का खुलासा 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के हाटा स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में तीन माह पूर्व खलीलाबाद से स्थानांतरित होकर आये परिचारक की नियुक्ति फर्जी पाया गया है। इसका खुलासा जिला विद्यालय निरीक्षण द्वारा कराये गये जांच में हुआ है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल, कानपुर देहात ने परिचारक की नियुक्ति कार्यालय द्वारा नहीं किए जाने की पुष्टि की है। पत्र मिलने के बाद डीआईओएस ने प्रधानाचार्या को परिचारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। परिचारक पिछले एक माह से स्कूल नहीं आ रहा है।

काबिलेगौर है कि परिचारक मनोज कुमार का स्थानांतरण जुलाई मे जनपद के हाटा क्षेत्र के राजकीय इंटरमीडिएट कालेज मे हुआ था। बताया जाता है कि परिचारक मनोज कुमार ने स्कूल पहुंचकर स्थानांतरण पत्र के आधार पर कार्यभार ग्रहण किया था। स्कूल में लगातार स्कूल पहुंच कर कार्य करता रहा। उसके कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र व एलपीसी के आधार पर उसे दो महीने का वेतन भी जारी किया गया। इस दौरान उसकी नियुक्ति पर संदेह होने के कारण डीआईओएस कुशीनगर रवीन्द्र सिंह ने एक अक्तूबर को संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर को पत्र लिखकर परिचारक मनोज के नियुक्ति पत्र व कार्यभार ग्रहण से संबंधित अभिलेखों को उपलब्ध कराने की मांग की।

डीआईओएस के पत्र को संयुक्त शिक्षा निदेशक ने गंभीरता से लेते हुये जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखराया कानपुर देहात को पत्र जारी कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। डायट पुखराया कानपुर देहात से 14 अक्तूबर को प्राप्त हुये अभिलेख के अनुसार मनोज कुमार की नियुक्ति कार्यालय व संस्था द्वारा नहीं किये जाने की जानकारी दी गयी । संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर देहात मनोज कुमार द्विवेदी ने मनोज कुमार की नियुक्ति परिचारक पद पर कार्यालय द्वारा नहीं करने का पत्र जारी किया है। सत्यापन रिपोर्ट में नियुक्ति फर्जी मिलने पर डीआईओएस कुशीनगर ने प्रधानाचार्या सरोज दुबे को परिचारक के खिलाफ केस दर्ज कराने का निर्देश दिया है। प्रधानाचार्या ने बताया कि पिछले दस सितंबर से परिचारक स्कूल नहीं आ रहा है। कार्यालय के आदेश पर केस दर्ज कराया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here