प्रभारी चिकित्साधिकारी ने किया सरबरी बेगम हास्पिटल सील - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, October 16, 2022

प्रभारी चिकित्साधिकारी ने किया सरबरी बेगम हास्पिटल सील

🔴प्रसव के दौरान बच्चे की मौत का मामला

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । नोटिस के बावजूद अवैध रूप से संचालित सरवरी बेगम हास्पिटल को शनिवार की देर रात प्रभारी चिकित्साधिकारी ने सील कर दिया। यहा बिना चिकित्सक के जीएनएम द्वारा एक महिला का प्रसव के कराया जा रहा था। इस दौरान हास्पिटल की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हो गयी। नतीजतन मौके पर पहुचे स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रजनीश श्रीवास्तव ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर अस्पताल को सील कर दिया। 
काबिलेगौर है कि पडरौना नगर के खिरकिया रोड पर सरबरी बेगम के नाम से एक प्राइवेट हास्पिटल संचालित होता है। बताया जाता है कि 12 अक्टूबर को प्रभारी चिकित्साधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया था इस दौरान मौके पर न तो चिकित्सक मिले और न ही फार्मासिस्ट। जबकि कि वार्ड मे मरीज भर्ती थे। निरीक्षण मे ओटी रुम के दिवारों पर फंगस लगा हुआ था तथा अग्निशमन लाइसेंस की तिथि समाप्त हो गयी थी। इसके अलावा मेडिकल स्टोर भी अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था और जिनके नाम पर हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन है वह भी मौके पर मौजूद नही थे। इन सभी कर्मियों के देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने ओटी मे कोई भी आप्रेशन न करने, मरीज भर्ती न करने व कमियों को एक सप्ताह के अन्दर दूर करने का सख्त चेतावनी देते हुए हास्पिटल पर नोटिस चस्पा कराया गया था। इसके बावजूद शनिवार की शाम एक महिला की प्रसव बिना किसी चिकित्सक के मौजूदगी मे जीएनएम सरबरी बेगम द्वारा किया गया । बताया जाता है कि जीएनएम की लापरवाही के कारण महिला के प्रसव के दौरान बच्चे की गर्भ मे ही मौत हो गयी। इसको लेकर गहमागहमी शुरू हो गया। अस्पताल प्रशासन परिजनों को मैनेज करने मे जुट गया। इसी दरम्यान किसी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को फोन कर दिया। सूचना पाकर रात्रि दस बजे मौके पर पहुचे  प्रभारी चिकित्साधिकारी ने सभी बिन्दुओं पर जांच कर भर्ती मरीज को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजवाया। उसके बाद देर रात सरबरी बेगम हास्पिटल को पूरी तरह सील कर दिया।
🔴 प्रभारी चिकित्साधिकारी बोले
इस संबंध मे प्रभारी चिकित्साधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि बीते बुधवार को मेरे द्वारा इस अस्पताल का निरीक्षण किया गया था जहां तमाम कमियां पायी गयी । इनको ओटी मे आप्रेशन व मरीज भर्ती न करने के लिए चेतावनी दिया गया था। इसके बावजूद इस हास्पिटल मे प्रसव कराया गया और एक बच्चे की मौत हो गयी है। लिहाजा हास्पिटल को सील कर दिया गया है और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करायी जाये
गी ।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here