🔴 नए फादर नियुक्त किए गए
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । छात्रों की पिटाई व मोबाइल तोडे जाने के मामले में सेंट थ्रेसस स्कूल के फादर (प्रिसिंपल) जान जोसफ कटापल्ली पर मुकदमा दर्ज होते ही वह बीमार हो गये। बताया जाता है कि जब उनकी गिरफ्तारी करने लिए पुलिस स्कूल पर पहुंची तो स्कूल की ओर से यह कहा गया कि फादर बीमार है उन्हे गोरखपुर के फातिमा हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। इधर फादर के खिलाफ कैथलिक डाइसिस एजुकेशन सोसाइटी की ओर से जांच टीम गठित कर दी गई है। साथ ही उनके स्थान पर सोसाइटी गोरखपुर के सचिव डॉ. जोरोफ को फादर बनाया गया है।
पडरौना नगर के सेंट थ्रेसस स्कूल के छात्रों को नैनीताल में टूर के दौरान फादर (प्रिसिंपल) जान जोसफ कटापल्ली ने नौ अक्टूबर की रात करीब आठ बजे होटल के कमरे में आकर मोबाइल फोन मिलने पर छात्रों को बेरहमी से पीटकर उनका मोबाइल तोड़ दिया था। इस मामले में 12 अक्तूबर की रात छात्रों व उनके परिजनों की संयुक्त तहरीर पर जहां पुलिस ने फादर जान जोसफ कटापल्ली पर विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है।वहीं इनकी कैथलिक डाइसिस एजुकेशन सोसाइटी की ओर से प्रिसिंपल कटापल्ली के खिलाफ जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। उनके स्थान पर कैथलिक डाइसिस एजुकेशन सोसाइटी गोरखपुर के सचिव डॉ. जोरोफ को फादर बनाया है। ऐसी चर्चा है कि कोतवाली पुलिस जब स्कूल में फादर को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी तो स्कूल प्रशासन ने बताया कि फादर की तबीयत खराब है। वह गोरखपुर फातिमा अस्पताल में भर्ती हैं। इधर लखनऊ के सेंट जोसेफ हॉस्पिटल से घर आए छात्रों से पुलिस बातचीत की और उन छात्रों का मेडिकल कराया है। इस दरम्यान छात्र, फादर की पिटाई से सहमे हुए हैं। एक छात्र ने बताया कि फादर ने उसके सिर पर मारा, इतना ही याद है। इसके बाद वह बेहोश हो गया। जब होश आया तो खुद अस्पताल में पाया।
No comments:
Post a Comment