🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के पडरौना नगर मे स्थित सेंट थ्रेसस इंटर कॉलेज के छात्रों को नैनीताल में टूर के दौरान प्रिसिंपल द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई के मामले में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस भेजकर डीएम से पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब किया है। मीडिया द्वारा छात्रों की हुई बेरहमी से पिटाई और उनका मोबाइल तोड़े जाने की खबर उजागर होते ही राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया। इसी क्रम मे आयोग की सदस्यता सुचिता चतुर्वेदी लखनऊ के सेंट जोसफ हास्पिटल में पहुंची जहां पिटाई से घायल छात्रों का इलाज चल रहा था। आयोग की सदस्या ने सभी बिंदुओं पर बारीकियों से जानकारी हासिल करने के बाद घटना को बच्चों के साथ अमानवीय कृत मानते हुए डीएम को नोटिस भेजकर रिपोर्ट मांगी है।
🔴 एक नजर पूरे मामले परपडरौना नगर के भरवलिया में स्थित सेंट थ्रेसस स्कूल के छात्र 8 अक्टूबर को सेंट थ्रेसेस इण्टर कालेज द्वारा निर्धारित शुल्क जमाकर कक्षा दसवी व बारहवीं के कुल 96 छात्रो को प्रिसिंपल जान जोसफ कटापल्ली सहित नौ अध्यापकों की देखरेख मे नैनीताल टूर पर ले जाया गया था। बताया जाता है कि टूर पर जाने से पहले ही विद्यालय प्रशासन द्वारा किसी भी छात्र को मोबाइल न ले जाने की हिदायत दी गयी थी। लेकिन बीस छात्र ने अपने साथ मोबाइल लेकर गये थे, जिनका मोबाइल शिक्षकों ने नैनीताल मे जमा करा लिया गया। प्रिसिंपल जान जोसफ कटापल्ली को जब इस बात की जानकारी हुई वह बिदक गये और शिक्षिक के सारे मर्यादाओं को ताक पर रखकर छात्रों का मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ना शुरू कर दिया। छात्रों ने मर्यादित ढंग से विरोध किया तो प्रिंसिपल जान जोसेफ कटापल्ली अपना आपा खो बैठे और एक-एक बच्चों को बेरहमी से मारने - पीटने लगे। इतना नही प्रिसिंपल ने अपने कुकृत्य को छिपाने कै लिए छात्रों को धमकी दी कि अगर किसी छात्र ने इसकी शिकायत अपने घर की तो उसका नाम काटकर स्कूल से निकाल दिया जायेगा और उस छात्र का कैरेक्टर सटिर्फिकेट खराब कर जिन्दगी बर्बाद कर दी जाएगी। प्रिंसिपल जान जोसफ कटापल्ली के पिटाई से आदर्श पांडेय व रितुराज जायसवाल बेहोश हो गये जबकि आदित्य धनराज व मनोज पाण्डेय बुरी तरह से जख्मी हो गये है जिन्हे इलाज के लिए लखनऊ के सेंट जोसेफ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
🔴मुकदमा दर्ज के बाद प्रिसिंपल पर कार्यवाही का दबावपीड़ित छात्रों के तहरीर पर पडरौना कोतवाली पुलिस ने प्रिसिंपल (फादर) जान जोसफ कटापल्ली के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,504,506,427,336 व 295 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच - पड़ताल कर रही है। कोतवाली पडरौना प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है । बताया जा रहा है कि टूर से लोटे बच्चों का पुलिस बयान ले रही है। स्कूल प्रशासन पर कार्यवाही के लिए बच्चों के अभिभावकों सहित अन्य संगठन लगातार दबाव बना रहे हैं।
🔴सोशल मीडिया पर हो रही है घटना की निंदा
सेंट थ्रेसस स्कूल के प्रिसिंपल द्वारा बच्चों के साथ की गई अमानवीय घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं तथा स्कूल के प्रिसिंपल जान जोसफ कटापल्ली के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं । लोग तरह तरह का कयास लगा रहे हैं लोगों का कहना है कि आखिर कौन सा दृश्य , या सामग्री कैमरे में थी कि तोड़ दिया गया यह जांच का विषय है। यहां बताना जरूरी है कि सेंट थ्रेसस स्कूल जनपद के पडरौना नगर का पुराना स्कूल है जो ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित होता है। इधर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डीएम एस राजलिंगम के रिपोर्ट के अधार पर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
।
No comments:
Post a Comment