गांधी और शास्त्री के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प - Yugandhar Times

Breaking

Monday, October 3, 2022

गांधी और शास्त्री के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प

🔴दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर जीवनी पर हुई चर्चा

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 
कुशीनगर । सत्य व अहिंसा के पुजारी  महात्मा गांधी और गुदरी के लाल पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को उनके जन्मोत्सव पर जिले भर मे लोगों ने श्रद्धापूर्वक याद किया और धूमधाम से इनकी जयंती मनाई। इस दिन विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए गए । सबने दोनों महापुरुषों के संघर्षपूर्ण जीवन से सबक लेने और उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की संकल्प को दोहराया। इस दौरान सरकारी व गैरसरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण कर  दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। 
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और फिर दोनों विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। उन्होंने कहा कि दोनों महापुरुषों का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायी है। उनके विचार सशक्त एवं समतामूलक समाज की स्थापना के लिए कारगर हैं। डीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई। राष्ट्र की सामाजिक व आर्थिक मजबूती के लिए उन्होंने कुरीतियों व भेदभाव को दूर करने, सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने, मानवता की सेवा और स्वच्छता पर बल दिया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश को खाद्यान्न और सुरक्षा के दृष्टिकोण से शक्तिशाली बनाया।
डीएम ने खादी ग्रामोद्योग विभाग की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा एडीएम देवीदयाल वर्मा के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान टीओ  डीएसओ, जिला खादी ग्रामोद्दोग अधिकारी, अभिहित अधिकारी सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इसी तरह पुलिस कार्यालय मे पुलिस अधीक्षक विकास भवन मे मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, डीआरडीए, सीएमओ कार्यालय, एआरटीओ कार्यालय, अग्निशमन केंद्र, जिला अस्पताल, जिला पंचायत,इनकम टैक्स कार्यालय, सदर तहसील, डीसीओ कार्यालय, निबंधन कार्यालय, जल निगम, बिजली घर, डिप्टी आरएमओ कार्यालय सहित सभी दफ्तरों में संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों ने दोनों विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण किया।

🔴पुलिस लाइन मे याद किये गये बापू और शास्त्री 
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन में, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर पुलिसकर्मियो को सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई तथा उनके विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शो पर चलने के संकल्प को दोहराया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here