शादी के जिद पर अडिग प्रेमिका ने प्रेमी के दरवाजे पर दिया धरना - Yugandhar Times

Breaking

Friday, September 9, 2022

शादी के जिद पर अडिग प्रेमिका ने प्रेमी के दरवाजे पर दिया धरना

🔴 शादी के जिद पर अडिग युवती बोली नही जीना इसके बिना

🔴 प्रेमी व उसके स्वजन ताला बंद कर घर से हो गए फरार

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र मे एक युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद करते हुए घर के बाहर दरवाजे पर धरने पर बैठ गई। युवती का आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर दो वर्षों से उसका शोषण करता रहा। शादी के लिए दबाव बनाने पर वह अब घर वालों के तैयार नहीं होने का बहाना बना रहा है। युवक के इस व्यवहार से परेशान प्रेमिका ने शुक्रवार को प्रेमी के दरवाजे पर धरना शुरू कर दिया। यह देख प्रेमी व उसके स्वजन ताला बंद कर घर से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पूछताछ कर जानकारी जुटाती रही।

बताया जा रहा है कि युवती का गांव के ही युवक से बीते दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती के स्वजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे युवती को  घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दिए। युवती ने बताया कि युवक भी उससे प्रेम करता है और वह उससे शादी करेगा। युवती की जिद पर उसके घर वाले मान गए। युवती ने प्रेमी को फोन कर दो दिन पहले परिवार की सहमति की जानकारी दी। शादी के लिए जब दबाव बनाया तो प्रेमी घरवालों के राजी न होने की बात कहते हुए शादी से इनकार कर दिया। प्रेमी के इस व्यवहार से परेशान युवती शुक्रवार दोपहर को प्रेमी के दरवाजे पर पहुंच गई और धरना शुरू कर दिया। युवती के संग उसके मां-पिता भी धरने में शामिल रहे।

🔴  ग्रामीणों की जुटी भीड़

कुछ ही समय में प्रेमी के दरवाजे पर प्रेमिका के धरना देने की खबर पूरे गांव में फैल गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। उधर, युवती व उसके स्वजन को दरवाजे पर देख आरोपित युवक व उसके स्वजन ताला बंद कर फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक युवती का धरना जारी है।

🔴 क्या कहती है पुलिस

एसएचओ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गई है। दोनों बालिग हैं अगर शादी करना चाहते हैं तो शादी कराने का प्रयास किया जाएगा, नहीं तो तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here