डिप्टी सीएम बच्चों के साथ बैठे फर्श पर, ली जानकारी - Yugandhar Times

Breaking

Friday, September 30, 2022

डिप्टी सीएम बच्चों के साथ बैठे फर्श पर, ली जानकारी

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के दौरे पर आये सूबे सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जिले के रामकोला क्षेत्र के कुस्मही गांव के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर स्कूल की पढ़ाई और मिड डे मील आदि की जानकारी ली और कुछ देर के लिए शिक्षक बन बच्चों को पढाया। डिप्टी सीएम के पाठशाला मे बच्चे काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने बच्चों को दुलार भी किया और पीठ भी थपथपाई। 

डिप्टी सीएम का काफिला जब प्राथमिक विद्यालय कुस्मही पहुचा तो वह सीधे स्कूल के क्लास मे पहुच गये। यहा वह  बच्चों के पास फर्श पर बैठकर बच्चों से बातचीत किए और उनकी कापियां देखी। तत्पश्चात छात्रों का होमवर्क चेक किया और बच्चों से मिड दे मिल के बारे में पूछा। इसके बाद डिप्टी सीएम सीधे ब्लैक बोर्ड के पास पहुंचे, हाथ मे चाक पकडा और बच्चों को पढाने लगे। डिप्टी सीएम के क्लास मे बच्चे उत्साहित दिखे तो डिप्टी सीएम ने बच्चों की पीठ थपथपाई और उन्हें दुलार भी किया। स्कूल परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र, रसोईघर का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र में गोद भराई और अन्नप्रास कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री ने संपन्न करवाया।

🔴 चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

रामकोला विकासखंड क्षेत्र के कुस्मही के पोखरे पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी । इस दौरान भारी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध है। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले यही सरकार की मंशा है। उपमुख्यमंत्री ने चौपाल में अमृत सरोवर, वृद्धा पेंशन, शौचालय खाद्यान्न वितरण ,स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने समस्त योजनाओं को शासन की मंशा के अनुरूप पूरी निष्ठा एवं गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित करने का निर्देश दिया।

🔴 चौपाल में ये रहे मौजूद

चौपाल में कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे, रामकोला विधायक विनय गोड़, खड्डा विधायक विवेकानंद पान्डेय,पडरौना विधायक मनीष जायसवाल ,कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ,हाटा विधायक मोहन वर्मा जिला अधिकारी एस राजलिंगम, एसपी धवल कुमार जायसवाल, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, एसडीएम कप्तान रश्मि श्रीवास्तव,सीओ खड्डा संदीप वर्मा बीडिओ उषा पाल सहित जिले के सभी विभागो के आला अफसर सहित भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम चंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक मदन गोविंदराव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here