🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जनपद के कसया थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार में गुरुवार की रात चोरों ने आभूषण की दुकान को निशाना बनाया। गैस कटर से चैनल में लगा ताला काटकर दुकान में रखी तिजोरी उठा ले गए।
दुकान स्वामी से मिली जानकारी के अनुसार तिजोरी में रखे लगभग छह लाख रुपये के आभूषण व 25 हजार रुपये नकदी चोरी हुए हैं। सुबह टहलने निकले लोगों ने गांव से बाहर टूटी पड़ी तिजोरी देखी तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
🔴 यह है मामला
कसया थाना क्षेत्र के नरकटिया निवासी चंद्रशेखर मद्धेशिया की गांव के ही बाजार में आभूषण की दुकान है। वह रोज की भांति गुरुवार रात आठ बजे दुकान बंद करके घर चले गए। शुक्रवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने दुकान का ताला टूटा देख दुकानदार को सूचना दी। चंद्रशेखर भागकर दुकान पर पहुंचे और दुकान के अंदर गए तो तिजोरी गायब मिली। इसी बीच गांव के बाहर कुछ लोगों ने टूटी हुई तिजारी मिलने की सूचना दी तो सभी लोग वहां पहुंचे। तिजोरी पूरी तरह से खाली मिली।
🔴 छह लाख के गहने व 25 हजार नकदी ले गए चोर
दुकानदार के मुताबिक आलमारी में तीन लाख रुपये के सोना व इतने ही मूल्य के चांदी के आभूषण एवं 25 हजार रुपये नगद रखे थे। प्रभारी निरीक्षक डा. आशुतोष तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेज दी गई। छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। दुकानदार से भी पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। तोला गैस कटर से काटा गया है।
No comments:
Post a Comment