🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर । एक ही बाइक पर सवार होकर पार्टी में जा रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनो युवकों की मौत से गांव मे कोहराम मच गया। दोनों युवक महुआडीह थाना क्षेत्र के धमऊपुर गांव निवासी थे। हादसा कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र भड़कुलवा हाईवे के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात देवरिया जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र के धमऊर गांव निवासी 21 वर्षीय शुभम यादव पुत्र परमात्मा यादव, 19 वर्षीय विकास उर्फ छोटू यादव पुत्र रमायण यादव और 21 वर्षीय प्रदीप खरवार पुत्र उमेश खरवार एक ही बाइक पर सवार होकर कुशीनगर जनपद के हाटा कस्बे में एक पार्टी में आ रहे थे। तीनों युवक अभी हाटा और हेतिमपुर हाईवे के बीच भड़कुलवा के पास पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से तीनों सड़क पर गिर पड़े। ठोकर मारने वाले वाहन ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में शुभम और विकास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप खरवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल प्रदीप को हाटा पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि दोनों मृत युवकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात मे पोस्टमार्टम नही होने के कारण शव को पैस्टमार्टम हाउस मे सुरक्षित रख दिया गया। शुक्रवार को कुशीनगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
🔴 दो युवकों की मौत से धमऊर गांव मचा में कोहरामदो युवकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। दोनों का घर एक ही गांव मे एक-दूसरे के बगल में है। शुभम यादव तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मौत की जानकारी मिलते ही बड़ा भाई रितेश, छोटा दिव्यांशु और मां मुन्नी देवी दहाड़े मारकर रोने लगे। बगल के ही विकास उर्फ छोटू यादव दो भाइयों में बड़ा था। उसके मौत की सूचना मिलते ही छोटा भाई विशाल यादव और मां कलावती देवी चीत्कार कर उठी। गांव का ही तीसरा युवक घायल हो गया, उसके परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है। दो युवकों की मौत और एक के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। परिजनों का रोना देख ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गई
No comments:
Post a Comment