भाजपा नफरत फैलाती है- जूही सिंह - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, September 13, 2022

भाजपा नफरत फैलाती है- जूही सिंह

🔴 समाजसेवी व युवा नेता अक्षय पाण्डेय ने अपने सैकडो सहयोगियों के साथ सपा की सदस्यता की ग्रहण 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

 कुशीनगर । समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि सपा कभी जाति व धर्म के नाम पर  नफरत नहीं फैलाती है जबकि इसके ठीक विपरीत भाजपा जाति और मजहब के नाम पर आपस मे लडाकर समाज मे नफरत फैलाने वाली पार्टी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को झूठ बोलने वाली पार्टी करार देते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं जमीन पर नहीं पहुंच पा रही हैं।  भाजपा सरकार संवेदनहीन  है।

महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह सोमवार को कसया नगर के बस स्टेशन परिसर में समाजवादी पार्टी की तरफ से चल रहे सदस्यता ग्रहण समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित कर रही थीं। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि बसपा, कांग्रेस व भाजपा को चुनाव मे जनता जवाब देगी। प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रत्येक विधानसभा में जाकर पार्टी की नीतियों से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में भाजपा सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में विफल रही। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम मे समाजसेवी व युवा नेता अक्षय पाण्डेय ने अपने सैकड़ों सहयोगियों के साथ समाजवादी पार्टी की विचारधारा पर विश्वास जताते हुए सपा की सदस्यता ली। अक्षय पाण्डेय के सपा मे शामिल होने से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि अक्षय पाण्डेय जैसे युवा और ऊर्जावान कार्यकर्ताओ   के जुडने से निश्चित तौर पर युवा कार्यकर्ताओं का हौसला बढेगा। 

विशिष्ट अतिथि व पूर्व एमएलसी रामअवध यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सिर्फ झूठ पर टिकी है। सपा नेता राजेश प्रताप राव, उदयनरायन गुप्ता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अलाउद्दीन अंसारी, वाजिद अली आदि ने सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित किया।

इस मौके पर समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को अक्षय पांडेय ने स्मृति चिह्न के रूप में भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट की। अध्यक्षता सपा के कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष राजेंद्र यादव व संचालन जिला महासचिव शकुरुल्लाह अंसारी व मजीबुल्लाह राही ने संयुक्त रूप से किया। अंत में अक्षय पांडेय ने सभी के प्रति आभार जताया। इस मौके पर जाहिद अंसारी, राजेश पांडेय, प्रसून जायसवाल, गेंदा सिंह, राजेश पांडेय, विक्रमा यादव, वीरेंद्र, उग्रसेन यादव, नारद यादव, देवेंद्र यादव, चंदन राज, हैदर अली, ऐनुलहक समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here