डिप्टी सीएम ने लगायी जल निगम के अधिशासी अभियंता को फटकार - Yugandhar Times

Breaking

Friday, September 30, 2022

डिप्टी सीएम ने लगायी जल निगम के अधिशासी अभियंता को फटकार

🔴डिप्टी सीएम ने  अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक 

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

कुशीनगर । कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य सेवा व जनशक्ति योजनाओं सहित प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट वाली योजनाओं पर काफी गंभीर दिखे। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना मे लक्ष्य पूरा न होने पर जल निगम के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई वही सीएमओ की लगातार मिल रही शिकायत पर डिप्टी सीएम ने सीएमओ को बैठक से खदेड़ा। 

समीक्षा बैठक मे उप मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालयों की स्थिति के बारे मे जानकारी ली और डीपीओ अभय यादव को निर्देशित किया कि शौचालय नियमित तौर पर खुले, प्रतिदिन उपयोग हो और साफ-सफाई हमेशा होती रहे, पानी की समुचित व्यवस्था हो एंव समय समय पर हमेशा इसका निरीक्षण होती रहे। डिप्टी सीएम ने पीएम सडक योजना के संबंध मे अधिशासी अभियंता को लंबित कार्य को तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। नई सड़क के निर्माण व  सुदृढ़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को 30 अक्टूबर तक जनपद को गड्ढा मुक्त सड़क कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा एयरपोर्ट को राष्ट्रीय मार्ग से जोडने वाले कार्य के धीमी प्रगति पर तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। उप मुख्यमंत्री ने अधिशासी अभियंता जल निगम से पेयजल परियोजनाओं के बारे में  पूछताछ की। उन्होनें अधिशासी अभियंता जल निगम से पूछा कि कितने स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया गया है , कितनी जगह पेय जल परियोजना पर कार्य शुरू है, कितनी जगह कार्य प्रगति पर है । इस अधिशासी अभियंता द्वारा समुचित जबाव नही दिये जाने पर डिप्टी सीएम ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन माननीय प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग होनी चाहिए  तथा पाइप की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। पुरानी योजनाओं के साथ-साथ नई योजनाओं पर भी कार्य किया जाना चाहिए। अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन इस संदर्भ में समीक्षा बैठक ले। काम नहीं करेंगे तो जिम्मेदारी तय होगी। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जनपद में टीकाकरण की प्रगति, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की स्थिति के बारे में जानकारी ली। दवाओं की उपलब्धता,जिलाअस्पताल,महिलाअस्पताल, सीएससी, पीएससी, हेल्थ वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेंद्र आदि के बारे में जानकारी हासिल की। उप मुख्यमंत्री ने पाठक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की स्थिति की नियमित समीक्षा करें। शत प्रतिशत पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना है  मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में  शामिल है। इस दौरान सीएमओ के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत व समीक्षा बैठक मे सन्तुष्टपूर्ण जबाब न देने पर डिप्टी सीएम ने सीएमओ को बैठक से बाहर निकाल दिया। 


🔴 कानून व्यवस्था की हुई समीक्षा

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के महत्व का पाठ भी पढ़ाया। कहा कि जनप्रतिनिधियों से नियमित रूप से मुलाकात करके योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दें। सभी परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कराएं। लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का विशेष महत्व होता है। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि किसी कारण से जनप्रतिनिधि का फोन नही उठाता है तो कालबैक करें।

🔴 महिलाओं से जुड़े अपराध में करें सख्त कार्रवाई

कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि महिलाओं से जुड़े अपराध में सख्त कार्रवाई की जाए। सूचीबद्ध माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाय। सर्किल स्तर पर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करके घटना से पूर्व आपसी वैमनस्यता, लड़ाई झगड़ा की सूचनाएं बीट सिपाही से प्राप्त कर कार्यवाही की जाए। राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि न्यायालय का आदेश प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर भूमि की पैमाइश अनिवार्य रूप से कराए जाएं। गांव या मुहल्ले में अनाधिकृत रूप से निवास कर रहे व्यक्ति,अकेले रहने वाले बुजुर्ग की सूची चौकीदार से प्राप्त कर निगरानी कराई जाए। डीआईजी आरके भारद्वाज ने बताया कि पिछले परिक्षेत्र में अपराधों में कमी आयी है। सूचीवद्ध माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here