डीपीओ पर कार्यकत्री ने लगाया छेड़खानी का आरोप - Yugandhar Times

Breaking

Friday, September 16, 2022

डीपीओ पर कार्यकत्री ने लगाया छेड़खानी का आरोप

🔴डीएम ने एसडीएम को दिया जांच का निर्देश

🔴 भ्रष्टाचार के आरोप मे डीपीओ पर पहले से लटक रही है शासन की तलवार

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय एक बार फिर चर्चा मे आ गये है। चर्चा इस लिए नही कि वह शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे है बल्कि चर्चा इस लिए है कि डीपीओ अपने महिला  कर्मचारी के साथ छेड़खानी कर शासन की छवि घूमिल करने मे अमादा है। जनपद के खड्डा विकास खण्ड क्षेत्र की एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने डीपीओ शैलेन्द्र राय पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते एसडीएम खड्डा को जांच करने का निर्देश दिया है। यहा बताना जरूरी है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय के खिलाफ इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा करायी गयी भ्रष्टाचार की जांच मे दोषी पाये जाने के बाद शासन की ओर से कार्रवाई की प्रक्रिया चल ही रही है। यह मामला अभी चल रही रहा है कि महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी कर डीपीओ ने नया बखेड़ा खडा कर दिया है जो चर्चा का विषय बना है। 

खड्डा विकास खण्ड क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा जिलाधिकारी को दिये पत्र मे आरोप लगाया है कि 16 जुलाई को तकरीबन ढाई बजे आंगनबाड़ी केंद्र से सम्बंधित विवाद के निस्तारण के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय ने उन्हें जिला मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय बुलाया था। इस आदेश के क्रम मे वह डीपीओ कार्यालय पहुची जहां जहा जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उन्हें अपने बगल मे कुर्सी पर बैठाया और मेरे साथ अश्लील बात करने लगे। कार्यकत्री ने कहा है कि  डीपीओ ने उसके शरीर और नाजुक अंगो को स्पर्श करते हुए कमर पर हाथ लगाया और मुझसे कहा कि तुम मेरे   कमरे पर चलो, रात मे रुके तो तुम्हारे सारा कार्य निपटा देगें। कार्यकत्री का कहना है कि जब उसने यह कार्य करने से साफ मना कर दिया तो डीपीओ आगबबूला होकर गाली देने लगे और नौकरी समाप्त कर देने की धमकी दी। कार्यकत्री ने इस घटना की जानकारी जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से मिलकर लिखित रूप से दी है। जिलाधिकारी लिंगम ने  प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए खड्डा के उपजिलाधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि अपने साथ हुई छेड़खानी के बावत उसने पडरौना कोतवाली मे भी लिखित तहरीर अगस्त माह मे ही सौपी थी लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही है। बताया जाता है कि पीडित आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय पर लगाये गये आरोप के जांच के क्रम उपजिलाधिकारी खड्डा के सामने उपस्थित होकर अपना लिखित बयान भी दे दिया है जिसमे उसने अक्षर: अपने आरोप को दोहराया है। इसी क्रम उपजिलाधिकारी ने डीपीओ को तहसील कार्यालय पर उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए  नोटिस भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here