🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तिनफेड़ियां बाजार मे आयोजित डोल मेले में नर्तकियों द्वारा ठुमके लगाना न सिर्फ आयोजक मण्डल पर भारी पड़ा बल्कि नर्तकियों के ठुमके का लुत्फ उठा रहे चार पुलिसकर्मियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पडा।
कहना न होगा कि धार्मिक डोल मेला मे अश्लील गीत और नृत्य से अश्लीलता फैलाने के आरोप में आयोजन समिति के जिम्मेदारों व मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है।बताया जाता है कि आयोजन समिति के नौ नामजद और 40 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके अलावा अश्लीलता रोकने में नाकाम रहने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने मेले में ड्यूटी पर मुस्तैद रहे चार सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया है।
बता दे कि तिनफेड़ियां में दो दिवसीय डोल मेला का आयोजन किया गया था। रविवार की रात और सोमवार को दिन में आयोजित डोल मेले में आयोजनों ने डांस पार्टी का कार्यक्रम कराया। आरोप है कि इस दौरान नर्तकियां अश्लील गानों पर नृत्य करके लोगों को रिझा रही थीं। इसमें बज रहे गाने से समाज में अश्लीलता फैल रही थी। नर्तकियों के डांस का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसपी की सख्ती पर तिनफेड़ियां चौकी प्रभारी निरंजन राय ने तहरीर दी। उन्होंने मेला समिति के अभय खरवार, राजन कुमार, पंकज, अरुण बरनवाल, निरंजन पासवान, पप्पू पांडेय, शैलेश यादव, अशोक यादव, राजू ब्याहुत और चालीस अज्ञात व्यक्तियों पर केस दर्ज किया है। तहरीर में लिखा गया है कि ऐसे आयोजन और कार्यक्रम से आसपास के लोगों, राहगीरों की भावनाएं आहत हो रही थी। समाज में अश्लीलता फैल रही थी।
आरोप यह भी है कि मेले में पुलिसकर्मियों के सामने ही अश्लील गानों पर नर्तकियां डांस कर रही थीं। लोगों के अनुसार, अश्लीलता रोकने के बजाय, कुछ पुलिसकर्मी खुद भीड़ का हिस्सा बनकर नर्तकियों के ठुमके का लुत्फ उठा रहे थे। वायरल वीडियो में यह नजारा भी दिख रहा है। वीडियो के वायरल होने पर सोमवार की रात एसपी धवल जायसवाल ने सिपाही सुमित सिंह, अभिषेक राय, राकेश सिंह और अनिल यादव को निलंबित कर दिया था। एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि मेले में किसी तरह की अश्लीलता फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। सिपाहियों ने इस निर्देश का उल्लंघन करते हुए लापरवाही बरती। इस लिए उन पर भी कार्रवाई की गई है।
No comments:
Post a Comment