पोल पर तार खिंचा ही नही गया और बिल आया 35 हजार - Yugandhar Times

Breaking

Monday, September 19, 2022

पोल पर तार खिंचा ही नही गया और बिल आया 35 हजार

🔴 राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत 11 साल पहले मुफ्त बिजली का दिखाया गया ख्वाब, कनेक्शन देकर पोल पर नही दौराया गया तार

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 
कुशीनगर । तकरीबन ग्यारह वर्षों से विद्युत कनेक्शन लेकर लालटेन युग मे जी रहे गांव के लोगो को बिजली विभाग ने तीस  हजार से पैत्तीस हजार रुपये का बिल थमाकर सबको हैरानी मे डाल दिया है। हालाकि विद्युत विभाग के इस कारनामे से वाकिफ लोग भले ही इसे हल्के मे ले रहे हो लेकिन गांव के बाशिन्दे इस बात से हैरान है कि जब घरो में बिजली आयी ही नहीं तो फिर बिजली का बिल क्यो और कैसे  आ गया?सबब यह है कि बिजली विभाग द्वारा पोल पर विद्युत तार दौड़ाया ही नही गया। ऐसे मे सवाल उठना मुनासिब होगा कि जब पोल पर तार ही नही है तो फिर लोगों के घरो मे बिजली जहा कब? 

बात कर रहे है जनपद के पडरौना विकास खंड क्षेत्र के बकुलहा  बाड़ी टोला गांव की, जो वर्तमान मे पडरौना नगरपालिका क्षेत्र मे शामिल है। काबिलेगौर है कि वर्ष 2011 में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत विभाग ने गरीबों को मुफ्त में बिजली देने की बात कहकर कनेक्शन दिए थे। कहना न होगा कि इस योजना के तहत गांव मे कुल  25 से अधिक घरों में बिजली का कनेक्शन दिया गया। इसी दौरान सभी कनेक्शनधारियों के घरो में मीटर भी लगा दिया गया, लेकिन अफसोस ग्यारह साल बीत जाने के बावजूद इन घरो में  बिजली की लाइन नहीं खींची गई। नतीजतन  मीटर तक बिजली पहुंची ही नहीं, लेकिन बिजली विभाग द्वारा यहां के लोगो को 30 से 35 हजार रुपये का बिजली का बिल थमाया जा रहा है। परेशान लोग बिजली निगम के अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। लोगों ने समाधान सप्ताह में भी शिकायत की है। महत्वपूर्ण बात तो यह है कि यह गांव नगर पालिका क्षेत्र का हिस्सा बन चुका है लेकिन बकुलहा बाड़ी टोला गांव में आजादी के बाद से आज तक बिजली की सुविधा नही मिली जबकि इसे नगरीय सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं।

🔴 बिल आने पर हुई जानकारी

करीब चार माह पहले बकुलहा बाड़ी टोला के 25 लोगों को बिजली निगम के कर्मचारी बिल थमाकर चले गए। तब से यह लोग परेशान हैं कि जब बिजली ही नहीं मिल रही है, तो बिल कहां से आ रहा है?

🔴 उपभोक्ताओं की कहानी उन्ही के
जुबानी

गांव की विमलावती देवी व रमावती देवी कहती है कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह मुफ्त का ख्वाब दिखाकर विद्युत निगम ने बगैर बिजली आपूर्ति के ही 30,800 हजार का बिल भेज दिया है। मराची, प्रमोद, सुभावती देवी, हरिनारायण प्रसाद का कहना है कि वर्ष 2011 में विद्युत निगम के कुछ कर्मचारी आए थे। उन लोगों ने फ्री में बिजली देने की बात कहकर घर मे मीटर लगा दिया। इसके बाद तार खींचा ही नहीं गया। अब बिजली का बिल 34,200 रुपये भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here