अपनी सरकार मे ही थाने मे धरने पर बैठे भाजपा नेता - Yugandhar Times

Breaking

Monday, August 22, 2022

अपनी सरकार मे ही थाने मे धरने पर बैठे भाजपा नेता

🔴 यह हाईवोल्टेज ड्रामा देर रात तक चला

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर में मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए बीजेपी नेता को ही धरने पर बैठना पड़ा. रविवार रात में ही बीजेपी नेता गणेश पाण्डेय विशुनपुरा थाने में धरने पर बैठ गए। यह हाईवोल्टेज ड्रामा देर रात तक चला। बाद में भाजपा के बडे पदाधिकारियों के दबाव मे पुलिस ने जब दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया तो बीजेपी नेता धरना समाप्त कर दिया। भाजपा नेता का अपनी ही सरकार में धरने पर बैठना चर्चा का विषय बना हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक बीते 9 अगस्त को विशुनपुरा थाने के मठिया माफी गांव में एक समुदाय विशेष के युवकों ने बीजेपी कार्यकर्ता को रास्ते में घेरकर कर मारपीट की थी, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस घटना में मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक गणेश पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाने में पहुंचकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी. लगभग दो सप्ताह बीतने के बाद भी आरोपियों पर मुकदमा नहीं किया गया था.

🔴 मुकदमा दर्ज होने पर खत्म हुआ धरना

रविवार शाम बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य गणेश पाण्डेय अपने साथियों के साथ थाने पर मुकदमें के बारे में पूछने गए, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. प्रभारी थानाध्यक्ष ने पहले जांच करने और फिर मुकदमा दर्ज करने की बात कही. इसके बाद बीजेपी नेता रात में ही थाने में धरना देना शुरू कर दिया. अपने साथियों के साथ धरने पर बैठे बीजेपी नेता ने थानाध्यक्ष पर आरोपियों से मिले होने का आरोप लगाया. इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित कई विधायक ने जब एसओ को फोन करना शुरू किया इसके बाद देर रात आनन फानन में मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद बीजेपी नेता धरने से उठे. प्रभारी थानाध्यक्ष छोटेलाल राव ने बताया कि आरोपियों पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है और अब गिरफ्तारी भी की जाएगी.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here