पुलिस मुठभेड़ मे एक पशु तस्कर गिरफ्तार - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, August 7, 2022

पुलिस मुठभेड़ मे एक पशु तस्कर गिरफ्तार

🔴 दोनो ओर से हुई फायरिंग मे पशु तस्कर के पैर मे लगी गोली🔴पिकअप सहित आठ गोवंश व असलहा बरामद

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

 कुशीनगर । जनपद के तमकुहीराज थाना क्षेत्र समउर मार्ग पर स्थित झरही नदी के किनारे रविवार की सुबह स्वाट टीम व तमकुहीराज पुलिस की संयुक्त टीम के साथ पशु तस्करो के बीच मुठभेड़ हो गया। इस दौरान एक पशु तस्कर के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने पिकअप सहित आठ गोवंश व असलहा बरामद कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक तमकुहीराज प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार राय व स्वाट प्रभारी अमित शर्मा टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। इसी दौरान समऊर मार्ग पर गाजीपुर गांव के समीप एक बिना नंबर प्लेट की पिकअप आती हुई दिखी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पिकअप पर सवार तस्कर गन्ने की खेत में भाग गए। पुलिस टीम उनकी घेराबंदी करने पहुंची तो तस्करों ने निशाना बनाकर फायर करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। पुलिस फायरिंग में एक तस्कर के पैर में गोली लग गई जिससे वह गिर गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया जबकि उसके अन्य साथी तस्कर पुलिस को काफी देर तक छकाते रहे। आखिर में भागने में सफल हो गए। अब पुलिस पकड़े गए तस्कर से पूछताछ के आधार पर उसके साथियों की गिरफ्तारी में जुटी है। पुलिस घायल पशु तस्कर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमकुहीराज पहुंचाया जहां चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

🔴 महराजगंज का रहने वाला है  तस्कर

पुलिसिया पूछताछ में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुआ तस्कर ने अपना नाम पता असफाक अंसारी पुत्र अलाउद्दीन अंसारी, निवासी करमहिया, थाना निचनौल, जनपद महराजगंज बताया। गिरफ्तार पशु तस्कर के पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया। बिना नंबर की एक पिकअप से लकड़ी का एक बोटा, काटने वाला लोहे का बांका व आठ गोवंश बरामद किया गया। पूछताछ के आधार पर पुलिस तस्कर के अन्य साथियों को  पकड़ने में जुटी है। बताया जा रहा है कि गोवंश बिहार के सीवान जिले मे  ले जाए जा रहे थे। यहां से उनको वध के लिए कहां ले जाना था, टीम जानकारी करने में जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here