बोलेरो सवार बदमाशों ने किया नाबालिग लड़की को अगवा - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, August 24, 2022

बोलेरो सवार बदमाशों ने किया नाबालिग लड़की को अगवा

🔴 पुलिस की घेराबंदी मे खुद को घिरता देख लडकी को रास्‍ते में छोड़कर भागे किडनैपर

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की भोर में एक नाबालिग लड़की को अगवा करने की दुस्साहस की गई। बोलेरो सवार बदमाशों ने नाबालिग को उस समय अगवा किया जब लडकी भोर मे अपने गांव मे टहल रही थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को मिली। पुलिस ने तत्‍काल बदमाशों की घेराबंदी कर दी। नतीजतन पुलिस की घेराबंदी मे चारों तरफ से खुद को घिरता देख बदमाश,लड़की को कसया थाना क्षेत्र के सपहा में छोड़कर फरार हो गए। 

जानकारी के मुताबिक पडरौना कोतवाली क्षेत्र के पडरौना- सेवरही मार्ग पर स्थित एक गांव की 16 साल की किशोरी बुधवार को सुबह सड़क पर टहल रही थी तभी बोलेरो सवार बदमाशों ने उसे उठाकर गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गए।  किशोरी के भाई ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सिधुवा चौकी प्रभारी अपने मातहतों के साथ किशोरी की खोज में निकल पडे। पडरौना कोतवाली की पुलिस सक्रिय हो गई। आस पास के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया। परिणाम स्वरूप कुछ ही देर बाद कसया थाना क्षेत्र के सपहा से किशोरी के बरामद होने की सूचना मिली। बताया जाता है कि चारो तरफ से खुद को घिरा देख बदमाश किशोरी को वहां उतार कर भाग गए थे। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने पडरौना कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर कोतवाली राज प्रकाश सिंह ने बताया कि परिजनों के तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज किया जा रहा है। बताया जाता है कि पुलिस ने अज्ञात बोलेरो वाहन मालिक और चालक पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here