🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर।जनपद के साइबर सेल व नेबुआ-नौरंगिया पुलिस की संयुक्त टीम ने साइबर ठगों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन ठगो को गिरफ्तार किया है।पकडे गये ठगों के पास से पुलिस ने एक लाख नकद, 45 सिम, 10 एटीएम कार्ड व 24 आधार कार्ड बरामद किया है। यह ठग अब तक दो हजार से अधिक लोगो को अपने ठगी का शिकार बना चुके है। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार नकद इनाम दिया है।
जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन मे घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि यह ठग भोले भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर उनका खाता खुलवाकर उसमे गलत तरीके से ट्रांजेक्शन करते थे। यह गिरोह अन्य प्रदेशों तक फैला हुआ है। इस गिरोह ने लगभग दो हजार खातों से गलत तरीके से दस करोड़ से ऊपर का लेनदेन कर चुका है. पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि कुशीनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए दिन लोग एसपी के पास इस तरह की शिकायत लेकर आते थे कि उनके खाते से गलत तरीके से लेनदेन हो रहा है.एसपी ने इस मामले की जांच साइबर सेल को दी.साइबर सेल जांच के दौरान जब पूरे मामले की तह तक पहुंचा तो उसके होश उड़ गए.ठगों का एक पूरा गिरोह सक्रिय था.जो भोले भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर उनके खातों से अवैध ट्रांजेक्शन करते थे. जांच के दौरान पता चला कि यह लगभग दो हजार खातों के साथ ठगी कर चुके हैं।
🔴 हैकरों को बेचते थे खाते
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गरीब और भोलेभाले लोगों को पैसे का लालच देकर भिन्न-भिन्न बैकों में एकाउंट खुलवाते थे. जिसके बाद उपलब्ध कराये गये फर्जी सिम को लिंक करवाकर खाते का पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते थे.जिसके बाद खातों को साइबर अपराधियों/हैकरों को 8 हजार रुपए में बेच देते हैं. साइबर अपराधी अवैध रुप से ऑनलाइन लाखों रुपए ट्रांसफर कर निकाल लेते थे। जब खाते में अत्यधिक लेन देन हो जाता है और बैंक से अधिक लेन-देन का नोटिस आ जाता था तो उस खाते में पैसा ट्रांसफर करना बन्द कर देते है और दोबारा दूसरे लोगों को लालच का झांसा देकर उनका खाता खुलवाकर उसे पैसा ट्रांसफर करके निकालते हैं. अबतक बरामद मोबाइल डेटा के अनुसार कुल 2295 फाइलें मिली है, जिसमें बैंक खाते, नेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और ऑनलाइन बेंकिंग एप्लिकेशन शामिल है. तीनों ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment