🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के एक ग्राम प्रधान समेत वार्ड सदस्यों के रिक्त पड़े 264 पदों पर बुधवार को 69 लोगो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उप चुनाव के बाद भी वार्ड सदस्यो के करीब 200 पद खाली रहेंगे।
काबिलेगौर है कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सिर्फ एक दिन का समय निर्धारित किया गया था। नतीजतन रिक्त पड़े पदों के सापेक्ष महज 69 उम्मीदवारो ने ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसको लेकर ब्लॉक मुख्यालयों पर पूरी तैयारी की गई थी। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद शुक्रवार को नाम वापसी की तिथि तय की गई है। रिक्त पड़े ग्राम प्रधान समेत वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए 4 अगस्त को विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों पर मतदान संपन्न कराया जाएगा जबकि अगले दिन यानि 5 अगस्त को मतों की गिनती होगी।
🔴 इन ब्लाकों मे दाखिल हुए नामांकन
कुशीनगर जिले के 14 ब्लॉकों के एक ग्राम प्रधान समेत वार्ड सदस्यों के रिक्त पड़े 264 पदों पर 4 अगस्त को मतदान कराया जाना है। इसको लेकर बुधवार को नामांकन की तिथि तय की गई थी। 264 के सापेक्ष महज 69 ने ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सुकरौली ब्लॉक के एक गांव में ग्राम प्रधान पद के लिए पांच लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह कसया ब्लॉक के एक गांव में एक वार्ड सदस्य पद के लिए एक उम्मीदवार जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए एक पद के सापेक्ष पांच उम्मीदारों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं, तमकुही ब्लॉक में विभिन्न ग्राम सभाओं के 27 वार्ड सदस्य के रिक्त पदों पर तीन जबकि एक क्षेत्र पंचायत के सापेक्ष एक ने नामांकन दाखिल किया। इसी तरह मोतीचक ब्लॉक के 4 वार्ड सदस्यों के सापेक्ष दो, हाटा में 7 के सापेक्ष तीन, विशुनपुरा में 22 के सापेक्ष 35, नेबुआ नौरंगिया में 44 के सापेक्ष पांच, पडरौना में 44 के सापेक्ष चार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
🔴 इन रिक्त जगहों पर नही दाखिल हुआ नामांकन
जिले के रामकोला, कप्तानगंज, दुदही व सेवरही के रिक्त पड़े पदों पर एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जा सका, जबकि खड्डा में 12 वार्ड सदस्यों के सापेक्ष किसी ने रिक्त पदों पर नामांकन दाखिल नहीं किया तो इस ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पड़े एक पद पर एक ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
No comments:
Post a Comment