थाने मे मनाया गया दागी व्यक्ति का जन्मदिन, थानेदार सहित छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, July 26, 2022

थाने मे मनाया गया दागी व्यक्ति का जन्मदिन, थानेदार सहित छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

🔴 इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद हुई यह कार्रवाई

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के विशुनपुरा थाने में थानेदार द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ एक दागी व्यक्ति का जन्मदिन मनाए जाने की फोटो रविवार देर रात को इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव सहित पांच सिपाहियों को रात में ही लाइन हाजिर कर अपर पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच सौपकर रिपाेर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

वायरल तस्वीर में विशुनपुरा के प्रभारी निरीक्षण वीरेंद्र कुमार यादव, दुदही कस्बा निवासी पुष्पेंद्र कुमार रौनियार को उनके जन्मदिन पर थाने के कार्यालय कक्ष में मिठाई खिला रहे हैं। बताया जाता है कि पुष्पेंद्र पर कई मुकदमें दर्ज हैं और वह थाने की दलाली करता है। सूत्र बताते है कि पुलिस जो भी वसूली करती है वह इसी व्यक्ति के माध्यम से करती है। प्रभारी निरीक्षक के आसपास उनके कई मातहत भी बावर्दी मौजूद हैं। फोटो के साथ पुष्पेंद्र कुमार रौनियार की एक अन्य फोटो भी वायरल हो रही है। जिसमें उनके अगल-बगल कई युवक व पुलिसकर्मी मौजूद हैं। फोटो पर हैप्पी बर्थ-डे लिखा हुआ है। थाने मे आयोजित जन्मदिन पार्टी मे पुष्पेंद्र के साथ उसके मित्र भी शामिल है इसमे विशाल रौनियार पर गुंडा एक्ट का मामला दर्ज है। बताया जाता है कि थाने के दलाल पुष्पेंद्र रौनियार ने क्षेत्र मे अपना भौकाल टाइट करने की गरज से थाने मे मनाई गयी अपने जन्मदिन पार्टी का फोटो खुद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद एसपी धवल जायसवाल ने प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र कुमार यादव सहित छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया। यहां बताना जरूरी है कि एक माह पूर्व भी जनपद की पुलिस द्वारा पार्टी किये जाने पर एसपी ने पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया था।

🔴 पुलिस अधीक्षक बोले

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि वर्दी पहनकर जन्मदिन मनाना लोकमर्यादा और पुलिस की गरिमा के खिलाफ है. बाहरी व्यक्ति का जन्मदिन वर्दी पहनकर थाने में नही मनाया जा सकता है. जन्मदिन की पार्टी में विशाल रौनियार नाम का एक अपराधी भी शामिल था जिसके खिलाफ विशनुपुरा पुलिस ने ही गुण्डा एक्ट में कार्यवाही की थी. यह पुलिस की गरिमा के खिलाफ है. इसमें दोषी पाए गए इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार यादव सहित छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए हैं. पुरे मामले की जांच कराई जा रही है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here