🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला अस्पताल अपने स्थापना के बाद से स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। मतलब साफ है कि जनपद का स्वास्थ्य व्यवस्था सिर्फ जुगाड़ पर भगवान भरोसे चल रहा है। बताया जाता है कि 313 पदों के सापेक्ष महज 114 पदों पर ही डॉक्टर व कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि जिला अस्पताल में 199 पद रिक्त पड़े हैं। इनमें ईएमओ, महिला चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, एक्स-रे टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट के पद रिक्त हैं। यही नहीं, पैरा मेडिकल के 89 पद के सापेक्ष 44 पद अब भी रिक्त पड़े हैं। इसके अलावा जनरेटर आपरेटर व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के 77 पद खाली पडे है। रिक्त पड़े पदों की भरपाई के लिए सीएमएस ने शासन को पत्र भेजा है लेकिन शासन द्वारा अभी तक इस सुधि नही ली गयी है।
🔴 दो दशक से है मैन पावर की कमी
कहना ना होगा कि वर्ष 2002-03 में जिला मुख्यालय रवींद्र नगर स्थित पर संयुक्त जिला अस्पताल की स्थापना की गयी थी। जिला अस्पताल बने करीब दो दशक का समय बीत चुका है, लेकिन अब भी जिला अस्पताल डॉक्टरों व कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। इधर, बीते दिनों जिला अस्पताल के नौ डॉक्टरों का गैर जनपद तबादला कर दिया गया। इससे जिला अस्पताल में इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गयी है। नतीजतन मरीजों के बढ़ती भीड़ को संभाल पाना जिला अस्पताल के लिए लोहे के चने चबाने जैसा हो गया था। डॉक्टरों व कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए सीएमएस डॉ. एसके वर्मा ने शासन को पत्र भेजकर मैन पावर की मांग की।
🔴 महिला चिकित्सालय व एमसीएच विंग मे खाली सभी पदविभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों के 25 पदों में से महज नौ पर डॉक्टर कार्यरत हैं जबकि 16 पद रिक्त पड़े हैं। महिला चिकित्सालय में 12 पदों के सापेक्ष सभी पद खाली है। इसी तरह एमसीएच विंग में 17 पदों के सापेक्ष सभी पद खाली हैं तो पैरा मेडिकल स्टॉफ के 81 में से 49 पर स्टॉफ कार्यरत हैं जबकि 32 पद रिक्त पड़े हैं। जेनरेटर ऑपरेटर समेत चर्तुथ श्रेणी के 89 पदों में से 11 कार्यरत हैं जबकि 77 पद रिक्त पड़े हैं।
🔴 सीएमएस बोले
जिला अस्पताल के सीएमएस डा. एसके वर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल में मैन पावर की कमी है। रिक्त पड़े पदों पर तैनाती के लिए शासन को पत्र भेजने के बाद रिमाइंडर लेटर भी भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही डॉक्टरों समेत अन्य पदों पर तैनाती कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment