थाईलैंड के श्रद्धालुओं ने किया बुद्धनगरी मे रुद्राभिषेक - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, July 21, 2022

थाईलैंड के श्रद्धालुओं ने किया बुद्धनगरी मे रुद्राभिषेक

🔴 थाइलैंड के श्रद्धालु भारतीय परिधान में पूरे विधिविधान से चंदन का तिलक लगने के बाद किया विधिवत पूजन-अर्चन

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। थाईलैंड से आए तीन पर्यटकों ने बुद्धनगरी के रामनगर बाजार मे निर्माणाधीन शिव मंदिर मे श्रद्धापूर्वक  रुद्राभिषेक किया। इस दरम्यान थाइलैंड के शिवभक्त भारतीय परिधान में पूरे विधिविधान से चंदन का तिलक लगवाने के बाद विधिवत पूजन-अर्चन किए। विदेशी पर्यटकों की ओर से की जा रही पूजा देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जुट गई। पंडित तारकेश्वर पांडेय ने मंत्रोच्चार के साथ संकल्प कराया, इसमें जगत कल्याण की कामना शामिल थी।

बेशक! आस्था, श्रद्धा और भक्ति-भाव की कोई सीमा नहीं होती  है जिसका नजारा गुरुवार को बुद्धनगरी कुशीनगर में यह देखने को मिला, जिसके साक्षी बुद्धनगरी के सैकडो लोग बने। थाई पर्यटक फ्रोनक्रान फंगफ़ाओ, आरी वीरथेस व बानपोट यामानीचाई ने आचार्य तारकेश्वर पाण्डेय के दिशा निर्देशन में तीन घंटे तक रुद्राभिषेक किया। आचार्य ने बताया कि थाइलैंड से पधारे श्रद्धालु यह लोग सुन रखे थे कि सावन में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। यह काफी फलदायी होता है। शिव के पूजन से सभी ग्रह, बाधाएं व समस्याएं दूर होती हैं। इससे परिवार-संसार में सुख, समृद्धि व शांति आती है। इसी कामना के साथ वह मंदिर में पहुंच पूजन किए हैं। थाइलैंड श्रद्धालुओं का कहना है कि हमारी भगवान शिव के प्रति अगाध आस्था है। इस दौरान मंदिर के व्यवस्थापक मनोज प्रजापति, हरिशंकर राजभर, पुजारी धीरेंद्र, संजीत, आलोक, सत्यम, अंकुर, धनंजय, पर्यटक पुलिस मुलायम यादव, अमरनाथ सरोज, गीता, पूनम, धूपा, अनीता, अनुष्का आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here