पीएम मोदी ने देवघर मे किया बाबा कि पूजा-दर्शन - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, July 12, 2022

पीएम मोदी ने देवघर मे किया बाबा कि पूजा-दर्शन

🔴 पीएम बोले- पहले की सरकारो मे सिर्फ घोषणा होती थी,आज की सरकार मे होता है शिलान्यास और उद्घाटन

🔴 पीएम मोदी देवघर मे

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

देवघर/राची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड की देवभूमि नगरी देवघर पहुंचे। यहां उन्होंने एयरपोर्ट, एम्स समेत दर्जनभर योजनाओं का शुभारंभ किया। इसके बाद पीएम मोदी ने 12 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पीएम ने बाबा बैद्यनाथ का विधिवत पूजन- दर्शन किए । बाबा धाम में उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मुझे पूज्य बाबा के चरणों में जाकर दर्शन-पूजन करने का मौका मिला। इसके पूर्व झारखंड के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपयों की परियोजनाओं को बाबा और जनता जनार्दन के चरणों में अर्पित किया। ​​​​​​मोदी ने कहा-पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद एक-दो पत्थर लगा दिए जाते थे। पत्थर लटकता रहता था, दो-चार सरकारें चलने के बाद कोई और आता, फिर वो ईंट लगाता था, पता नहीं कितनी सरकारें जाने के बाद वो योजना सामने दिखती थी। आज हम उस कार्य संस्कृति को लाए हैं, उस राजनीतिक संस्कृति को लाए हैं, उस गवर्नेंस के मॉडल को लाए हैं कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं।

पीएम बोले कि एक चुनौती है, शॉर्टकट की राजनीति। लोग शॉर्टकट अपनाकर वोट ले रहे हैं। जिसकी राजनीति शॉर्टकट पर आधारित होती है, एक दिन उसका अंत शॉर्ट सर्किट की तरह होता है। आजादी के बाद सरकारों ने शॉर्टकट अपनाया था। आज उसी का खामियाजा देश भुगत रहा है। इसलिए जनता को ऐसे लोगों से सजग रहना होगा। उन्होंने कहा कि अगर बिजली नहीं होती तो लालटेन युग में रहना पड़ेगा। बिजली शॉर्टकट से पैदा नहीं हो सकती है। झारखंड के लोग जानते हैं कि इसके लिए प्लांट लगाना पड़ता है। जो राजनीतिक दल शॉर्टकट अपनाते हैं, वो लुभाने का काम करते हैं। जो ये राजनीति करते हैं वे एयरपोर्ट नहीं बना सकते हैं। 

🔴  देश की विरासत से होता है विकास

प्रधानमंत्री ने कहा बाबाधाम हो, काशी विश्वनाथ धाम हो या अयोध्या धाम हो, हर धाम में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। दुनिया के लोग नई जगह देखना चाहते हैं। जानना चाहते हैं। आज समय की मांग है, भारत अपनी विरासत को तेजी से संरक्षित करे। वहां सुविधाएं बढ़ाए। हमने हाल ही दिनों में देखा है कि जहां पर सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, वहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। प्रधानमंत्री ने बनारस का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जब से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर शुरू हुआ है, वहां तीन गुना पर्यटक बढ़े हैं। वहां सभी को फायदा हुआ है। कारोबार बढ़ा है। जहां पर्यटन बढ़ता है, वहां विकास होता है। मुझे विश्वास है कि जो परियोजनाएं आज हमने शुरू की हैं, वो झारखंड के विकास को नई गति देने जा रही हैं। कल आप दीप जला रहे थे, आज उमंग और उत्साह से उमड़ पड़े, और जहां तक मेरी नजर जा रही है वहां तक लोग ही लोग हैं, इसका मतलब है कि लोगों को विकास चाहिए।

🔴 तेजी से बढ रही है हवाई सुविधा

पीएम मोदी ने कहा आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है। उड़ान योजना के तहत पिछले पिच-छह सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। चार सौ से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है।

🔴 16 हजार करोड़ रुपये के योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

देवघर मे बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना से पूर्व पीएम ने एयरपोर्ट के उद्घाटन के दौरान कोलकाता की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने 16 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि इससे झारखंड के विकास को बल मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि देवघर एयरपोर्ट का सपना लंबे समय से देखा था। इस प्रोजेक्ट से झारखंड के लाखों लोगों का जीवन आसान होगा। व्यापार और रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे।

🔴250 बेड वाले AIIMS का किया ऑनलाइन उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने देवघर में 250 बेड वाले एम्स का ऑनलाइन उद्घाटन किया। जिसके बाद वो सीधा बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के लिए निकल गए।

🔴 पीएम ने 835 करोड़ रुपये की योजनाओं की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी ने कई योजनाओं की आधारशिला भी रखी। इनमें चार फोरलेन सड़क समेत एनएच-75 और एनएच- 133 पर पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क, झरिया ब्लॉक सरफेस फैसिलिटी और पाइपलाइन, जसीडीह बाइपास न्यू लेन, गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो के अलावा राजधानी रांची के इटकी इलाके में रेलवे ओवर ब्रिज कचहरी चौक से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड कॉरिडोर रांची रेलवे स्टेशन का हरी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शामिल हैं। इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत लगभग 835 करोड़ है।

🔴 सपने के सच होने जैसा -सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है। ये एक सपने को सच बनता देखने जैसा है। केंद्र की मदद से आज झारखंड विकास की ओर बढ़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here