प्रणव ने रचा इतिहास, हासिल किया 99.2 फीसदी अंक - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, July 19, 2022

प्रणव ने रचा इतिहास, हासिल किया 99.2 फीसदी अंक

🔴 प्रणव ने पारंपरिक परम्परा को बढाया आगे, पिता प्रदेश मे हासिल किये थे दुसरा स्थान

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । पडरौना नगर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक डा. संदीप अरूण श्रीवास्तव के पुत्र प्रणव श्रीवास्तव ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है बल्कि सर्वाधिक अंक हासिल कर मण्डल टापर होने का गौरव हासिल किया है। 

 आइसीएससी बोर्ड नई दिल्ली ने रविवार की शाम हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम की घोषणा की। नगर के सेंट थ्रेसस इंटर कालेज के छात्र प्रणव श्रीवास्तव ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इसी विद्यालय के गौरव मणि त्रिपाठी ने 98.8 प्रतिशत, अमृतांशु सिंह ने 98.6 प्रतिशत, अनामिका सिंह ने 97.8 प्रतिशत, अनन्या सिंह राना ने 96.2 प्रतिशत, अपराजिता मल्ल ने 96 प्रतिशत, सगुन राघव ने 96 प्रतिशत, साक्षी सिंह ने 95.8 प्रतिशत, मानवी तुलस्यान ने 95.2 प्रतिशत, यासिर खुर्शीद ने 95 प्रतिशत, विनिता ने 95.8, अपूर्वा पांडेय ने 94.8 प्रतिशत, अनुष्का ने 94.8 प्रतिशत, मो. सलीम ने 94.4 प्रतिशत, स्नेह कुमार ने 94 प्रतिशत, विदुषी त्रिपाठी ने 93.6 प्रतिशत, महक मिश्रा ने 93.6 प्रतिशत, प्रतीक्षा सिंह ने 93.2 प्रतिशत, आकाश राज ने 93.2 प्रतिशत, आदर्श राय ने 92.4 प्रतिशत, श्वेता श्रीवास्तव ने 92.4 प्रतिशत, यशिता जायसवाल ने 91.8 प्रतिशत, प्रांजल पांडेय ने 91.4 प्रतिशत, रतनजीत प्रताप सिंह ने 91.4 प्रतिशत, आदित्य सिंह 91.4 प्रतिशत, सगुन तिवारी ने 91.2, अपेक्षा अग्रवाल ने 91.2 प्रतिशत, श्रेया राय ने 91.2 प्रतिशत, इशिका कुमारी ने 90.6 प्रतिशत, आयुष राय ने 90.6 प्रतिशत, आलिशा सिंह ने 90.2 प्रतिशत, अराध्या मिश्रा व जैद अली सिद्दकी ने 90 प्रतिशत पाकर अपनी काबिलियत साबित किया है। कालेज के प्रधानाचार्य फादर जोसेफ जार्ज ने बच्चों के प्राप्त अंक पर खुशी जाहिर कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कहना न होगा कि प्रणव श्रीवास्तव के पिता डा. संदीप अरुण श्रीवास्तव ने वर्ष 1991 मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा मे प्रदेश मे दुसरा स्थान हासिल कर कुशीनगर का नाम राष्ट्रीय पटल पर पहुंचाया था। प्रणव अपने पिता के नक्शे कदम पर आगे बढते कुशीनगर का मान बढाया है। प्रणव के इस ऐतिहासिक सफलता के लिए पडरौना नगर सहित जनपद वासियों ने शुभकामनाएं दी है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here