🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर । जनपद के तमकुहीराज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बिहार बुजुर्ग में स्थित सरकारी पोखरी से बिना प्रशासन की अनुमति के ही मिट्टी कटवाकर ईंट भट्ठे वालों हाथो को बेचने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी तमकुही द्वारा किये गए जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। इसे लेकर आरोपियों में हड़कंप की स्थिति है।
काबिलेगोर है कि पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव बिहार बुजुर्ग में लगभग 33 कट्ठे के क्षेत्रफल में सरकारी पोखरी स्थित है। ग्रामीण रामप्रवेश सिह, बांके बिहारी, रविन्द्र, गोलू आदि ने बीते 9 जून को एसडीएम तमकुहीराज को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि इस पोखरी के तटबंध को मजबूत करने की अनुमति तहसील प्रशासन से लेकर ग्राम प्रधान व उनके सहयोगियों ने पोखरी में अवैध रूप से मिट्टी निकलवा कर ईंट भट्ठे को बेच दिया। उनका आरोप था आरोपियों ने 6 जून से पोखरी में जेसीबी लगाकर दो दिन के अंदर लगभग सात सौ ट्राली मिट्टी निकलवाकर विभिन्न ईंट भट्ठे वालो के हाथो लाखों रुपये मे बेच दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने प्रकरण की जांच खण्ड विकास अधिकारी तमकुहीराज गोपाल शर्मा को सौंपी। बीडीओ की जांच में आरोप की पुष्टि होने पर उन्होंने अपनी आख्या रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दिया। बीडीओ ने अपने आख्या में स्पष्ट कर दिया कि पोखरी से मिट्टी निकलवाने की अनुमति ग्राम पंचायत को विकास खण्ड कार्यालय द्वारा नहीं दी गयी थी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ने बिना आईडी व प्रस्ताव के ही मिट्टी खोदने व बेचने का कार्य किया है। बीडीओ की आख्या रिपोर्ट आने के बाद तहसील प्रशासन राजस्व टीम के जरिये मिट्टी खुदाई का आकलन कराकर विधिक कार्रवाई में जुटा हुआ है। मामले में एसडीएम के सख्त रुख को देखकर आरोपियों में हड़कंप की स्थिति है। इस संबंध में एसडीएम व्यास नारायण उमराव का कहना है कि मामले में दोषियों खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment