🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जनपद में चार ई-टूरिस्ट बसों पर 29.50 लाख रुपये खर्च होंगे, यह सेवा एक पखवाड़े में शुरू हो जाएगी। इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए तीन स्थलों पर टूरिस्ट इनफार्मेशन सेंटर करीब 8.47 लाख खर्च कर बनाए जा रहे हैं जिसमें कुशीनगर मुख्य प्रवेश द्वार, मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर व रामाभार स्तूप के पास का है।
कसया-देवरिया मार्ग स्थित रामाभार मोड़ के पास गेट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यहां पर निर्माण में अड़चन बिजली के खंभे व तार हैं, जिन्हें 5.86 लाख रुपये शिफ्ट करने के लिए विद्युत विभाग को दिया जा चुका है। राष्ट्रीय राजमार्ग-28 स्थित मधुरिया से पकवाईनार तक साइनेज बोर्ड लगाए जा रहे हैं, जिसमें एक तरफ यात्रियों की सुविधाओं के लिए शहरों का नाम व उनकी दूरी अंकित है व दूसरे साइड में कुशीनगर की थीम पर फ्लैक्स लगवाए जा रहे हैं। 3.89 लाख रुपये की लागत से ककुत्था नदी के घाट पर तीन हाईमास्ट लाइट लगाए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-28 व 28 बी के बीच करुणा सागर पार्क में फूड प्लाजा, फव्वारा, विक्टोरियन लाइट आदि लगाने का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। कुशीनगर में बुद्ध मार्ग से धातु वितरण स्थल तक विक्टोरियन लाइट के लगाने का कार्य एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ होने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment