🔴 कसया विकास खण्ड मे कुल 19 गांवो मे से सरिता को मिला है 12 गांव का प्रभार
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जिला पंचायती राज विभाग द्वारा जिले मे सचिवो को ग्रामसभाओ के आवंटन मे बडा खेला हुआ है। चर्चा-ए-सरेआम है कि जिन सचिवो की पहुच और रसूख जितनी मजबूत होती है उन्हे उतना ही ज्यादा गांव आवंटित किया जाता है इसके अलावा जिन सचिवो द्वारा साहब को सर्वाधिक नजराना पेश किया जाता है उन्हे नियम-कानून से हटकर मनमाफिक सर्वाधिक गांव आवंटित किया जाता है। इसकी एक बानकी जनपद के कसया विकास खण्ड मे बरबस देखने को मिलती है। जहां गोरखपुर से प्रतिदिन आने वाली सरिता गुप्ता को बारह गांव आवंटित किया गया है ऐसे मे सवाल यह उठता है कि सप्ताह मे महज छह दिन के कार्य दिवस मे बारह गांवो का निरीक्षण व कार्य कैसे होता है?
काबिलेगोर है कि जनपद के कसया ब्लाक मे कुल ग्रामसभाओ की संख्या उन्नीस है और इन गांवो मे विकास की गति देने के लिए कुल तीन ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत अधिकारी तैनात किये गये है। गांवों में बेहतर विकास कार्य हो इसके लिए शासन ने कलस्टर बनाकर सचिवो को गांवों का आवंटन करने की गाइड लाइन जारी किया है। बताया जाता है कि डीएम ने भी डीपीआरओ को शासन के आदेशानुसार कलस्टर बनाकर सचिवों को गांवों वितरण करने का निर्देश दे रखा है। बावजूद इसके यहा के डीपीआरओ रसूखदार व सर्वाधिक नजराना पेश करने वाले सचिवो को उनके मनमाफिक शासन के गाइडलाइंस के विपरीत सरिता गुप्ता को बारह गांव आवंटित कर रखा है जबकि कमल प्रसाद को पांच और नीरज चतुर्वेदी को दो गाँव आवंटित किया गया है। महत्वपूर्ण सवाल यह है कि किस मानक के तहत सरिता गुप्ता को बारह, कमल प्रसाद को पांच एंव नीरज चतुर्वेदी को दो गांव आवंटित किया गया है। जानकारों के मुताबिक कसया ब्लाक मे कुल उन्नीस गांवो के सापेक्ष तैनात तीन सेक्रेटरी मे दो को छह-छह गांव एंव किसी एक को सात गाव आवंटित किया जाना चाहिए। ऐसे मे यक्ष प्रश्न यह है कि क्या डीपीआरओ की नजर मे सरिता गुप्ता सबसे काबिल सेक्रेटरी है इस लिए उन्हे बारह गांव आवंटित किया गया है? क्या कमल प्रसाद और नीरज चतुर्वेदी नाकाबिल है? क्या सेक्रेटरी सरिता गुप्ता इतनी काबिल और योग्य है कि वह प्रतिदिन गोरखपुर से कसया आकर सोमवार से शनिवार के बीच मे बारह गांवो का निरीक्षण कर वहा के विकास कार्यों को बखूबी संपादित कर लेती है?
🔴 किस गाँवो का किसको मिला है प्रभार
कहना न होगा कि कसया विकास खण्ड में कुल 19 गाँव है। इन 19 गाँवो में 12 गाँव का प्रभार सचिव सरिता गुप्ता को मिला हुआ है। इसमे ग्राम पंचायत भैसहाँ, शामपुर, चकदेइया, शेमरा झुग्वा, मंगलपुर, मधवापुर, पिपराझाम, बरवा बाजार, खेसारी गिदहाँ, कोलुहा, पोखरभिंडा और मैनपुर गांव प्रमुख है। वही सचिव कमल प्रसाद को ग्राम पंचायत अन्ध्या, नौगांवा, मठिया माधोपुर, सिरसिया खोईया, धूरिया व सचिव नीरज चतुर्वेदी को ग्राम पंचायत बटेसरा, कुड़वा उर्फ दिलीप नगर मिला हुआ है।
No comments:
Post a Comment