🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान योगी सरकार में जल शक्ति ,सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन रविवार को पडरौना विकास खंड के परसादपुर गांव मे निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। अमृत सरोवर में मंत्री ने श्रम दान और सरोवर तट पर वृक्षारोपण भी किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की छवि को सुधारने का कार्य सीएम योगी ने किया। सरकार बनने के 100 दिन के अंदर ही मंत्री योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं। समाज के अंतिम पायदान तक योजनाएं पहुंचे यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होनें सरोवर निर्माण कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अमृत सरोवर का कार्य अच्छा चल रहा है। राज्यमंत्री समाज कल्याण ने कहा कि देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री जी ने सोचा है।
🔴 बुद्ध महापरिनिर्वाण मंदिर में की पूजा अर्चना
निर्धारित कार्यक्रम के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सीधे बुद्धा घाट कुशीनगर पहुँचे जहाँ वृक्षारोपण के साथ साथ हिरण्यवती नदी आस पास के क्षेत्रों का उन्होनें निरीक्षण किया और परिसर स्थित मंदिर में शीश नवाया। मंत्री जी का अगला पड़ाव महापरिनिर्वाण मंदिर का था। मंदिर में उन्होनें पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सदर विधायक मनीष जायसवाल, कुशीनगर विधायक पीएन पाठक, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रेम चंद मिश्र, पूर्व विधायक कुशीनगर रजनी कांत मणि त्रिपाठी, जनपद स्तरीय अधिकारी गण व अन्य जनप्रतिनिधिगणों की भी मौजूदगी रही।
No comments:
Post a Comment