मानवता और सेवाभाव से ओतप्रोत थे डा. ब्रजेश - संजय राय - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, June 5, 2022

मानवता और सेवाभाव से ओतप्रोत थे डा. ब्रजेश - संजय राय

🔴 बीसवी पुण्यतिथि पर तरयालच्छीराम गांव मे आयोजित कार्यक्रम

🔴 डा0 ब्रजेश स्मृति मे किया गया पौधरोपण

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । मानवता और सेवा भाव से ओतप्रोत थेडाक्टर ब्रजेश चंद श्रीवास्तव जितने अच्छे इन्सान थे उतने ही अच्छे चिकित्सक व समाजसेवी भी थे। उनकी  पुण्यतिथि पर हम सब उन्हें श्रद्धाभाव की पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। आज डाक्टर श्रीवास्तव हम लोगो के बीच नही है लेकिन उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा सदैव याद आता है उनकी स्मृतियां आज भी ताजा हैं।

यह कहना है तमकुहीराज विधानसभा के आप पार्टी के निवर्तमान प्रत्याशी संजय कुमार राय का। वह रविवार को ज्येष्ठ पुत्र पत्रकार संयोग श्रीवास्तव द्वारा समाजसेवी व चिकित्सक डा ब्रजेश चंद्र श्रीवास्तव के बीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके निवास तरयालछीराम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि आज के दौर में ऐसे लोग बहुत मुश्किल से मिलते है! स्व डा श्रीवास्तव के साथ रहे उनके अभिन्न मित्र राम अयोध्या राय व ओम् प्रकाश चौबे ने कहा कि वो पेशे से चिकित्सक थे लेकिन ये कार्य वह सेवाभाव से करते थे। व्यवसायी बिरेंद्र तिवारी ने कहा कि वो मरीज का इलाज पहले करते थे पैसे की चिंता नहीं करते थे। डा श्रीवास्तव के बड़े पुत्र एडवोकेट व पत्रकार संयोग श्रीवास्तव ने कहा कि आज समाज में जो भी मुकाम मिला है सब पिताजी की देन है उन्होंने सिखाया कि दरवाजे पर आने वाले का काम करना अपना कर्तव्य है।

इस दौरान विक्की सिंह पटेल, पत्रकार संजय चाणक्य, पत्रकार सुरेन्द्र दूबे, विकास पांडेय,  अरविंद श्रीवास्तव, अंगद पटेल, डा श्रीवास्तव के छोटे पुत्र राकेश श्रीवास्तव,संतोष पाण्डेय, पशु अस्पताल के बृजेन्द्र श्रीवास्तव, रिषी श्रीवास्तव, यशराज, ओम सहित बेचू गोड, मुन्नी गुप्ता आदि  उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here