फासी सजा का इंतजार कर रहा कैदी हाईस्कूल परीक्षा मे पाया प्रथम स्थान - Yugandhar Times

Breaking

Monday, June 20, 2022

फासी सजा का इंतजार कर रहा कैदी हाईस्कूल परीक्षा मे पाया प्रथम स्थान

 

🔴 शाहजहांपुर जिले की अदालत ने हत्‍या के मामले में मनोज नामक व्यक्ति को सुनाई है फांसी की सजा 

🔴 28 जनवरी 2015 को पांच वर्षीय अनमोल की गोली मारकर हत्या कर दी थी मनोज ने

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो

शाहजहांपुर । परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन, यह फैले हुए उनके पंख बोलते हैं, जो रहते हैं अक्सर खुद खामोश लेकिन, जमाने में उनके हुनर बोलते हैं। यह लाइनें शाहजहांपुर में फांसी की सजा का इंतजार कर रहा एक कैदी पर पुरी तरह से चरितार्थ होती बैठती है। हुआ यह है कि  शाहजहांपुर की अदालत से फांसी की सजा पाकर अपनी मौत का इंतजार कर रहा एक कैदी ने उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।शाहजहांपुर जिले की अदालत ने पांच साल के मासूम बच्चे के हत्‍या के मामले में मनोज नामक व्यक्ति को फांसी की सजा सुनाई है। 

शाहजहापुर जेल में बंद मनोज ने जेल से ही पढ़ाई करके हाई स्‍कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस वर्ष की हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ. सजाआफता कैदी मनोज यादव थाना कलान क्षेत्र का रहने वाला है और वह 28 जनवरी 2015 को पांच वर्षीय अनमोल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में 24 नवंबर 2021 को शाहजहांपुर की अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई गयी है।  बताया जाता है कि सजा सुनाए जाने के पहले ही मनोज ने कक्षा दसवी का फॉर्म जेल से ही भरा था। मनोज को पढ़ाई के लिए किताबें आदि जेल में ही उपलब्ध कराई गई और समय-समय पर उससे उसकी पढ़ाई के बारे में अप्डेट भी लिया जाता रहा।बंदी मनोज ने अब 64 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास कर ली है। बता दें कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट 18 जून को जारी कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here