चौकी इंचार्ज को हैनीट्रेप का शिकार बनाने वाले षड्यंत्रकारी गिरफ्तार - Yugandhar Times

Breaking

Friday, June 3, 2022

चौकी इंचार्ज को हैनीट्रेप का शिकार बनाने वाले षड्यंत्रकारी गिरफ्तार

🔴राज हास्पिटल के संचालक सिराज अहमद व युवती सहित चारो षड्यंत्रकारियो को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के फाजिलनगर चौकी इंचार्ज व युवती के बीच हुई बातचीत का आडियो-वीडियो वायरल होने के मामले में एसपी की कार्रवाई के बाद मामले में नया मोड़ आ गया। युवती और एक युवक के बीच बातचीत का आधा दर्जन आडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवक दारोगा को फंसाने के लिए युवती को तरीका बता रहा है। इस आधार पर पुलिस ने नगर के  हास्पिटल संचालक सिराज अहमद व युवती सहित चार लोगो को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई चौकी इंचार्ज के हमराही के उमाशंकर यादव की तहरीर पर हुई है। 

गौरतलब है कि बुधवार की शाम को इंटरनेट मीडिया पर युवती और दारोगा के बीच बातचीत का आडियो - वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने देर रात चौकी इंचार्ज आलोक यादव को लाइन हाजिर कर दिया था। इसी बीच एक दूसरा आडियो वायरल हुआ, जिसमें दारोगा से बात करने वाली युवती एक युवक से बात कर रही है। युवक बार-बार उस युवती को दारोगा को फंसाने के लिए बातचीत करने को उकसा रहा है। युवती भी कह रही है कि मैं इस काम में लगी हूं। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो युवक की आवाज अस्पताल संचालक सिराज अहमद से मिलती-जुलती लगी। इस आधार पर पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपियों ने सच्चाई स्वीकार कर ली। युवती पटहेरवा के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अस्पताल पर एक महिला की मौत व हंगामा के मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना चौकी इंचार्ज कर रहे थे। मनमाफिक रिपोर्ट न लगाने से नाराज संचालक ने फंसाने के लिए यह साजिश की थी। पटहेरवा पुलिस ने राज हास्पिटल के संचालक सिराज अहमद,गुल हसन, राजन मिश्रा, गोविंद यादव, सुमित राय के खिलाफ धारा 115,116,193, 120बी,34 व 68 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि दोनों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here