🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के खड्डा स्थित मदरसा के प्रधानाचार्य, धोखाधड़ी, गबन, कूटरचना सहित कई गंभीर धाराओं वांछित है जिनकी तलाश मे पुलिस लगी हुई है इसके बावजूद जिला अल्पसंख्यक अधिकारी लालमन ने आरोपी प्रधानाचार्य को एकल खाते का प्रभार सौपकर अपनी ईमानदारी व योगी सरकार की शुचिता पर सवाल खड़ा कर दिया है।
काबिलेगोर है कि जिले के खड्डा कस्बे मे स्थित मदरसा अशरफिया अहले सुन्नत अनवारूल उलूम के प्रधानाध्यापक अवैश अहमद पर बच्चों के मध्याह्न भोजन एवं गलत एरियर भुगतान आदि अनियमितता के गंभीर आरोप पर न्यायालय के आदेश के बाद खड्डा थाने में धोखाधड़ी, कूट रचना, गबन आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। खड्डा पुलिस विवेचना के क्रम में प्रधानाचार्य अवैश अहमद की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है। इसके पूर्व भी अवैश अहमद पर वर्ष 2018 में धोखाधड़ी, कूटरचना, गबन आदि का मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद मदरसे के प्रबंधक सोहराब की अध्यक्षता में 26 मई को बैठक करते हुए प्रधानाध्यापक पर दर्ज मुकदमे व गंभीर आरोप, दागदार छवि के मद्देनजर निलंबित करने एवं दूसरे अध्यापक को प्रधानाचार्य का चार्ज देने का प्रस्ताव पास करते हुए, इसके क्रियान्वयन के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सात जून को रिसीव भी करा दिया गया। साथ ही प्रबंध समिति ने रजिस्ट्रार निरीक्षक मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कुशीनगर आदि को भी प्रस्ताव की कापी भेज दी। इसके बावजूद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन द्वारा मदरसा अशरफिया अहले सुन्नत अनवारूल उलूम के प्रधानाचार्य अवैश अहमद को मदरसे के एकल खाता के संचालन की जिम्मेदारी सौपी गयी है। जो अपने आप मे सवाल है सूत्र बताते है कि मदरसों मे इस तरह के मामले प्रकाश मे आने के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन आरोपियों से मोटी रकम लेकर उन्हे बचाने का कार्य करते है। लालमन जिले के ऐसे अधिकारी है जो शासन सत्ता के आदेश को भी कुछ नही समझते है। इस संबंध मे एसओ खड्डा धनवीर सिंह का कहना है कि मदरसे के प्रधानाचार्य अवैश अहमद के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना आदि धाराओं में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment