कोतवाली पुलिस का कारनामा, फरियादी को बना दिया मुजरिम - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, June 26, 2022

कोतवाली पुलिस का कारनामा, फरियादी को बना दिया मुजरिम

Screenshot_20220626_175417
🔴 पैरोकारो की धुनाई कर दिखाया खाकी का रौब

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो

कुशीनगर । पुलिस महकमा के विभाग-ए-शहंशाह पुलिस की छवि सुधारने के लिए चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन पुलिस विभाग के मनबढ अधिकारी, महकमा की छिछालेदर करने से बाज नही आ रहे है। जिले के मनबढ पुलिसकर्मी खाकी का खुला दुरुपयोग कर शासन-सत्ता की छवि घूमिल करने मे लगे है। ऐसा ही मामला पडरौना कोतवाली का है जहां कोतवाली पुलिस ने फरियाद लेकर गये एक पीड़ित को ही मुजरिम बनाकर उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया। इतना ही नही बाद मे उस पीड़ित फरियादी के पक्ष मे पैरवी करने गये युवकों की जमकर धुनाई कर कोतवाली पुलिस ने अपने गुण्डई का टेलर भी दिखा डाली। कोतवाली पुलिस के इस मनबढई के खिलाफ युवकों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी है।
काबिलेगोर है कि कोतवाली पड़रौना अन्तर्गत गनेशीपट्टी निवासी माया शर्मा अपने साथ हुए धोखाधड़ी के मामले को लेकर पडरौना कोतवाली पुलिस के पास फरियाद करने पहुची हुई थी। पुलिस को तहरीर देकर माया शर्मा ने बताया कि धनी एप के जरिये चन्द्रभान शर्मा निवासी बभनौली थाना नेबुआ नौरंगिया ने एक लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर उससे पन्द्रह हजार रुपये लिए है। पन्द्रह हजार देने के बाद जब चन्द्रभान से लोन मांगा तो उसने साफ इंकार करते हुए कहा कि जो बन पडे कर लो लोन नही मिलेगा और गाली-गुप्ता देते हुए मारपीट करने लगा। माया शर्मा अपना तहरीर देते हुए आप बीती सुना ही रही थी तभी देखा कि आरोपी चन्द्रभान शर्मा वहा पहले से बैठा हुआ है। यह देखकर माया शर्मा ने अपनी पैरवी के लिए जनता दरबार चैरिटेबल ट्रस्ट के राजन प्रजापति व विकास कुशवाहा को बुला लिया। पीडित माया की माने तो राजन और विकास को देखते पडरौना कोतवाली के सबसे मनबढ और बिगडैल एसआई अजय पटेल भड़क उठे और गाली देते हुए न आव देखा न ताव उन दोनो युवकों की घुनाई करने लगे। प्रत्याशियों की माने तो इतने पर भी एसआई अजय पटेल नही रुके और खाकी की धौस मे इस कदर अंधे हो गये कि वह पीड़ित माया शर्मा सहित पैरवी करने आये राजन व विकास के खिलाफ धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर चलान कर दिया। योगी सरकार मे कोतवाली पुलिस का यह अन्याय पूर्ण रवैया देख वहा मौजूद फरियादी भी खौफ मे आ गये। एक फरियादी तो तुरन्त अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बोल पडा अंधेर नगरी चौपट राजा है यहां, न्याय की उम्मीद करना ही बेमानी है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से मिलकर एसआई अजय पटेल के करतूतो को गत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
IMG_20200714_233601


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad