🔴 राज्यपाल ने तमकुहीराज में नया थाना स्थापित करने की दी स्वीकृति
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। जनपद के तमकुहीराज में थाना की आवश्यकता को देखते हुए शासन ने इसकी मंजूरी दे दी है। कहना न होगा कि तमकुहीराज को तहसील घोषित होने के साथ ही कस्बा में पुलिस कोतवाली बनाए जाने की मांग उठनी शुरू हो गई थी। समय-समय पर क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता इसके लिए आवाज उठाते रहे हैं। थाना बनने की मंजूरी मिलने की जानकारी होते ही लोगों ने खुशी जाहिर की है।
काबिलेगोर है कि 26 फरवरी वर्ष 1987 को तमकुहीराज तहसील की स्थापना हुई थी। तहसील बनने के साथ ही तमकुहीराज में पुलिस कोतवाली बनाए जाने की मांग उठने लगी थी। लोगों का तर्क है कि तरयासुजान थाना तमकुहीराज कस्बा से तकरीबन 10 किमी दूर है।, जहां फरियादियो आने-जाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उप्र पुलिस मुख्यालय द्वारा 24 मार्च 2021 को भेजे गए प्रस्ताव को राज्यपाल ने तमकुहीराज में नया थाना स्थापित करने की स्वीकृति दे दी है। स्वीकृति मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस महानिदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र भेज कर तमकुहीराज मे नवीन पुलिस थाना स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
No comments:
Post a Comment