अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने किया प्रर्दशन, गिरफ्तार बाद मे रिहा - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, June 18, 2022

अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने किया प्रर्दशन, गिरफ्तार बाद मे रिहा

 

🔴 बाद मे सभी प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया गया

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना को लेकर शनिवार को जिले मे दुसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अग्निपथ के विरोध मे जनपद के सेवरही कस्बा मे सड़क पर उतरे। सरकार विरोधी नारे लगाते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान पुलिस उन्हें हिरासत मे लिया और बाद मे फिर रिहा कर दिया। 


सेवरही कस्बा में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अगुवाई मे शनिवार को अग्निपथ योजना के विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू भारी संख्या में अपने कार्यकर्ता के साथ लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले पर पहुंचे जहां से हाथों में तख्ती लेकर अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कस्बा में निकल पड़े। कांग्रेस कार्यकर्ताओ के विरोध की जानकारी होते ही उपजिलाधिकारी व्यास नारायण उमराव, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कालरा, भारी पुलिस बल एवं पीएसी के जवानो के साथ पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को समझा बुझाकर मनाने का प्रयास किया लेकिन वह नही माने इसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू  सहित तमाम कार्यकर्ताओ को ‌हिरासत मे लेकर चौकी पर भेज दिया।पुलिस चौकी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये। पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने जनसभा कर सरकार की नीतियों की आलोचना किया। बाद में प्रशासन ने हिदायत देकर विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओ को छोड़ दिया इसके पूर्व अजय ने ट्विटर पर एक ट्वीट में कहा, 'मोदी सरकार लोकतंत्र में जनभावनाओं का मखौल उड़ा रही है. बिना संवाद के युवा विरोधी नई सेना भर्ती नीति थोप दी. इनको युवाओं के सपनों की कद्र नहीं है. यह व्यवस्था वापसी तक लड़ेंगे. न युवा झुकेगा, न हम हटेंगे. सेना में ठेका प्रथा नहीं सहेंगे. अग्निपथ प्रक्रिया वापस लेना होगा। 

इस दौरान मनोज सिंह, प्रभुनाथ गुप्ता, लल्लन मद्धेशिया, अशोक पटेल, आजाद प्रधान, वारीस, लल्लन पटेल, अनिल पटेल, इद्रीश अंसारी, राजू मद्धेशिया, विकास कुशवाहा आदि मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here