.... और बाइक का टंकी लेकर युवक पहुचा पेट्रोल भरवाने - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, June 14, 2022

.... और बाइक का टंकी लेकर युवक पहुचा पेट्रोल भरवाने

🔴 कानपुर  घटना के बाद जिला प्रशासन ने गैलन और बोतल मे तेल ने देने का जारी कर रखा है आदेश

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के पडरौना नगर में स्थित रुगंटा पेट्रोल पम्प पर मंगलवार की सुबह अजीबोगरीब घटना हुई। हुआ यह कि एक युवक बोतल लेकर पेट्रोल भराने टंकी पर पहुंचा, लेकिन पम्प के कर्मचारियों ने उसे बोतल में तेल देने से इंकार कर दिया। फिर क्या था, युवक अपनी गाड़ी की टंकी ही खोलकर पेट्रोल पम्प पर तेल भराने पहुंच गया। यह देख वहां मौजूद रहे लोग भी ठहाके मारकर हंसने लगे।

काबिलेगोर है कि कानपुर हिंसक घटना के बाद से जिला प्रशासन ने काफी गंभीर और सतर्क हैं। सोशल मीडिया से लेकर अन्य गतिविधियों पर भी पुलिस के जिम्मेदार नजर रख रहे हैं। प्रशासन ने पेट्रोल पम्पों को आदेश  जारी कर रखा है कि किसी भी सूरत मे किसी को भी पेट्रोल बोतल व गैलन में न दें। इस आदेश का पेट्रोल पम्प के कर्मचारी पालन कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह एक युवक गाड़ी लेकर शहर में पहुंचा। इसी दौरान उसकी बाइक में तेल खत्म हो गया। प्लास्टिक का बोतल लेकर युवक पडरौना शहर के सुभाष चौक स्थित रूंगटा पेट्रोल पम्प पर तेल भराने पहुंचा। यहां आने पर पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने बोतल में तेल देने से मना कर दिया। लाख निवेदन करने के बाद भी जब युवक को तेल नहीं मिला तो वह अपनी बाइक के पास पहुंचा और रिंच लगाकर टंकी को ही खोल दिया। फिर क्या था, युवक बाइक की टंकी लेकर थोड़ी देर बाद पेट्रोल पम्प पर पहुंचा और उसमें तेल भरने की बात कही। बाइक की टंकी में तेल भराने पहुंचे युवक का कारनामा देख लोग भी ठहाके मारकर हंसने लगे। युवक का कहना था कि तेल भराने के लिए उसके पास कोई और विकल्प नहीं था। दो किमी की दूरी पर बाइक खड़ी थी। वहीं से टंकी खोलकर तेल भराने आया हूं। वहीं, पेट्रोल पम्प संचालक की माने तो  प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश के बाद ही गैलन व बोतल में तेल नहीं दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here