अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट मे सब कुछ नार्मल - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, May 22, 2022

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट मे सब कुछ नार्मल

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के खड्डा ब्लाक के हीराछपरा गांव के एक बच्चे के पेट से शौच के दौरान चूहे जैसा कीड़ा निकलने के मामले में सीएमओ के निर्देश पर शनिवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. संतोष गुप्ता की देखरेख में उपचार व जांच शुरू हो गयी है।

आर्थिक स्थित ठीक न होने के कारण स्वजन बच्चे को मेडिकल कालेज गोरखपुर नहीं ले जा सके थे। हालांकि दो दिनों से पीड़ित बच्चे के पेट से विचित्र कीड़ा निकलना बंद है।

🔴 क्या है मामला

हीरा छपरा निवासी व्यास पाल के तीन वर्षीय पुत्र राज के पेट में कुछ दिनों से तेज दर्द था। देखने के बाद स्थानीय डाक्टर ने उसे कीड़ा मारने की दवा दे दी। गुरुवार की सुबह शौच के दौरान बच्चे पेट से एक-एक कर दो चूहे जैसे दिखने वाले मृत कीड़े निकले। स्वजन बच्चे और उसके पेट से निकले कीड़े को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा पहुंचे। यहां डाक्टर से बातचीत हो रही थी कि उनके सामने भी एक और कीड़ा निकला। चूहे जैसे दिखने वाला कीडा देख चिकित्सक भी हैरान हो गये। और आनन-फानन मे  मासूम को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। किन्तु व्यास पाल की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह गोरखपुर नही जा सके। इस दरम्यान " युगान्धर टाइम्स " व लखनऊ से प्रकाशित "संदेशवाहक" अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश पटारिया ने संज्ञान मे लिया। सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में टीम एंबुलेंस के साथ गांव में पहुंच पीड़ित की केस हिस्ट्री जानी। उसके बाद परिजनों के साथ बच्चे को अस्पताल ले आकर अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जांच कराई गई। सबकुछ सामान्य दिखा। मां रीना देवी ने बताया कि दो दिनों से दिक्कत नहीं है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि बच्चे को तीन दिन की दवा दी गई है। स्वास्थ्य टीम देखरेख कर रही है। तीन दिन बाद दोबारा जांच कराई जाएगी।

🔴 पेट में तेज दर्द की शिकायत थी

बच्चे की मां ने बताया कि बीते छह माह से उनका बेटा पेट में दर्द होने की शिकायत करता था। इधर एक सप्ताह से उसको तेज दर्द हो रहा था। इलाज के बाद भी आराम नहीं हुआ तो दो दिन पहले डाक्टर ने उसे कीड़ा मारने की दवा दी। इसके बाद चूहे जैसा तीन मरे हुए कीड़े निकलने के बाद दो दिन से कोई दिक्कत नही है आराम है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here