महिला रसोइए की हत्या करने वाला गिरफ्तार - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, May 19, 2022

महिला रसोइए की हत्या करने वाला गिरफ्तार

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा उर्फ दिलीप नगर में महिला रसोइया की हत्या करने वाला हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को  हुई इस हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस की अलग-अलग टीम गठित की थी।

पुलिस लाइन मे गुरुवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि 65 वर्षीय रामदुलारी पत्नी रामअधार बिंद, प्राथमिक विद्यालय अपरूप टोला में रसोइया के पद पर कार्यरत थी। बुधवार को घटना की सुबह वह अपने एक पड़ोसी के घर से सब्जी लेकर अपने घर जा रही थी।  रामदुलारी देवी अपने घर व हत्यारोपित के घर के बीच पहुची थी। इसी बीच उनके मोबाइल पर फोन आया गया और वह वही जमीन पर बैठकर बात करने लगीं। फोन पर बात के दौरान ही पीछे से पड़ोस के ही 44 वर्षीय अर्जुन ने कुदाल से वार कर रामदुलारी की हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या का कारण रंजिश बताया।अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना के बाद थाना स्थानीय पर 369/22 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर घटना कारित करने वाले अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीम गठित की जिसके क्रम में अभियोग में नामित अभियुक्त अर्जुन कश्यप पुत्र विन्देश्वरी कश्यप निवासी कुङवा उर्फ दिलीप नगर टोला भागी विन्द थाना कसया जनपद कुशीनगर को कुलकुला देवी स्थान के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त  किये गये कुदाल बरामद की गई। उन्होंने कहा कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए हत्यारोपी अर्जुन को जेल भेज दिया गया है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here