अवैध स्टैंड संचालकों को सीएम योगी का अल्टीमेटम - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, May 19, 2022

अवैध स्टैंड संचालकों को सीएम योगी का अल्टीमेटम

 

🔴दोषियो की जब्त होगी संपत्ति 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का माफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी है। इस बार प्रशासन की नजर अवैध चल रहे स्टैंड पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क पर मौजूद अवैध बस, टेंपो, रिक्शा और ट्रक स्टैंड को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।साथ ही अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाकर उनकी संपत्ति जब्त करने के निर्देश दिए हैं।

🔴 मानक के विपरीत बने स्पीड ब्रेकर हटाए जाएं

सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यूपी में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कहा कि गृह विभाग और परिवहन विभाग की ज़िम्मेदारी है कि सड़क किनारे वाहन न खड़े हो क्योंकि ये वाहन हादसे की वजह बनते हैं। सड़कों पर जहां कहीं भी मानक के विपरीत स्पीड ब्रेकर बने हैं उन्हें तत्काल हटाया जाए।

🔴 सड़क पर स्टंट करने वालों पर होगा कार्रवाई
साथ ही उन्होंने कहा कि स्पीड ब्रेकर को कमर तोड़ू न बनाया जाए। ऐसे स्पीड ब्रेकर बीमार व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकते हैं। प्रदेश में स्वयं सेवा समूहों की मदद जागरूकता अभियान चलाएं जाएं और होर्डिंग लगाकर जागरूक करें। इसके बाद न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। स्टंट बाजों पर नकेल कसने के लिए सख्ती अपनाई है। उन्होंने कहा सड़क स्टंट करने की जगह नही है। इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ अधिकारी कार्रवाई करें।

🔴 वाहन चलवाने के बाद दिया जाए ड्राइविंग लाइसेंस

गृह विभाग और परिवहन विभाग को जिम्मेदारी दी है कि बाज़ार, मोड़ और स्पीड लिमिट जगह-जगह लिखवाया जाए। इनलीगिल माइनिग और ओवर लोडिंग गाड़ियों को भी रोकने के निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा कि राज्य सड़क परिवहन निगम यह सुनिश्चित करें कि जिसे ड्राइविंग लाइसेंस दे रहे हैं उस व्यक्ति को ट्रैक पर वाहन चलवाकर देखें।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here