🔴 सील तोड़कर अस्पताल व पैरामेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट का संचालन करने का आरोप
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया तिराहे पर स्थित सील किए गए अस्पताल व पैरा मेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट के संचालक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस ने यह कार्रवाई नेबुआ नौरंगिया के प्रभारी चिकित्साधिकारी की तहरीर के आधार पर किया है। संचालक पर अस्पताल का सील तोड़कर संचालन करने का आरोप है।
गौरतलब है कि 17 मई को मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर नौरंगिया तिराहे पर संचालित केयर हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल इंस्टीच्यूट की जांच की गयी थी। इस दौरान इस अस्पताल के संचालक, पंजीकृत डॉक्टर, स्टॉफ नर्स आदि सभी अनुपस्थित पाये गये थे। अस्पताल का पंजीकरण तथा अग्निशमन प्रमाण पत्र की समय सीमा समाप्त होने, अस्पताल में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न होने और ऑपरेशन थियेटर भी मानक के अनुसार न होने के साथ अस्पताल मे तमाम कमियां मिलने पर जांच टीम ने केयर हॉस्पिटल एवं पैरामेडिकल इंस्टीच्यूट को सील कर दिया था। एमओआईसी का आरोप है कि अस्पताल के व्यवस्थापक सील तोड़कर बुधवार को अस्पताल का संचालन करने लगे। इसलिए उनके खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया।नेबुआ नौरंगिया सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मंतोष कुमार की तहरीर के आधार पर नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई में जुटी है।
इस संबंध में नेबुआ नौरंगिया थाने के एसओ गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि एमओआईसी की तहरीर पर अस्पताल संचालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment