🔴 जॉब चार्ट पर कम मजदूर दिखाकर किया जा रहा है महिला मटियामेटो को दरकिनार
🔴 महिला मेंठों को नियुक्ति के बाद अबतक नही दी गई कोई जिम्मेदारी
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की गरीबी उन्मूलन योजना में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने की गरज से सूबे की सरकार ने मार्च 2021 में महिला मेट योजना की शुरुआत की थी। महिला साथी को सर्कल के आधार पर महिला मेट की मजदूरी दर तय की गयी है। मनरेगा के तहत महिला श्रमबल द्वारा किए गए कार्यों की देखरेख के लिए प्रतिदिन 400 रुपये का भुगतान करने का प्रावधान है। लेकिन कुशीनगर जिले मे नियुक्ति महिला मेटो के कार्य और अधिकारों पर रोजगार सेवकों ने अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है। रोजगार सेवकों ने यह अवैध कब्जा व्लाक और जिले के अधिकारियों से मोटी कमीशन सेटिंग के बाद किया है ऐसी चर्चा है।
भ्रष्टाचार का आलम यह है कि ब्लाक अधिकारियों के सह पर रोजगार सेवकों द्वारा जॉब चार्ट पर 17 से 19 मजदूरों की संख्या दिखाकर भुगतान कराया जा रहा है, ताकि 20 मजदूरों का मानक पूरा न होने की दशा मे महिला मेठो को नके कार्यो से दरकिनार किया जा सके। यही वजह है कि महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार की नेक नीयत मंशा पर पानी फिर रहा है।
मनरेगा में महिला मेठो के कार्यो व दायित्वों को लेकर जारी गाइड लाइन के अनुसार 20 या 20 से अधिक मजदूरों के कार्यो में महिला मेट की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। इन महिलामेटो द्वारा मजदूरों का जॉब चार्ट (मस्टरोल) बनाकर ब्लाक अधिकारियों को अवगत कराते हुए भुगतान करना है। यदि मजदूरों की सख्या 40 है तो गाइडलाइंस के मुताबिक दो महिला मेट उन कार्यो की देख-रेख करेगी। ब्लाको में चर्चा के अनुसार मजदूरों की संख्या 20 से कम है तो मनरेगा के कार्यो को रोजगार सेवक अपने तरीके से देखरेख करेगा और जॉब चार्ट बनाकर भुगतान कराया जबकि ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत यदि दो परियोजना चल रही है तो एक परियोजना पर महिला मेट व दूसरे पर रोजगार सेवक कार्य की देख-रेख करेगे।
🔴 महिला मेठो ने की शिकायत
जनपद केयकसया विकास खण्ड के वाट्सएप ग्रुप में महिला मेटो ने ब्लाक से लगायत जिले के अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजना के तहत जो भी भी कार्य होता है उसकी सूचना ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा हम लोगो को नही दी जाती हैं और दिया भी जाता हैं तो कोरमपूर्ति के तौर पर दिया जाता है। साथ ही भुगतान पर किसी प्रकार का विचार स्पष्ट नहीं किया जाता है। महिला मेटो ने कहा कि विभाग ग्रुप के माध्यम से अनियमितता व घोर लापरवाही का सूचना मिलती रहती है। ना हमलोगो को किसी किसी काम की जिम्मेदारी सौंपी जाती है और ना ही कोई काम लिया जाता है। ऐसे में हम लोगो को कुछ समझ में नहीं आ रहा है की हम लोगों की नियुक्ति किस लिए हुईं है। ऐसी परिस्थिति में हमलोग क्या करें कुछ समझ मे नही आ रहा है।
🔴 कसया ब्लाक के एपीओ बोले-कसया ब्लाक के मनरेगा एपीओ वसीम रजा से जब महिला मेटो के नियुक्ति और दायित्वों के बारे में पूछा गया तो वह बडी ही निर्लज्जता से बीएम से जानकारी लेने की सलाह दिए । साहब को यह भी जानकारी नही है कि ब्लाक क्षेत्र में कितने महिला मेट द्वारा मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में कार्य कराया जा रहा है। बस इतना बताया कि 20 से कम संख्या पर रोजगार सेवक ग्राम पंचायत में विकास कार्य करायेंगे। कसया ब्लाक तो एक बानगी कमोबेश पूरे जनपद का यही हाल है।
No comments:
Post a Comment