सीएचसी और पीएचसी पल जांच होगी एक्सपायरी दवा - Yugandhar Times

Wednesday, May 25, 2022

सीएचसी और पीएचसी पल जांच होगी एक्सपायरी दवा

Screenshot_20220525_202557
🔴सीएमओ ने एडिशनल व डिप्टी सीएमओ और एमओआईसी की अलग अलग गठित की टीम

🔴 एक्सपायरी दवा मिलने पर कार्रवाई तय

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज 

कुशीनगर । डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के लखनऊ निरीक्षण में कार्पोरेशन गोदाम में लाखों रुपये के  एक्सपायरी दवाए मिलने के बाद अब कुशीनगर का स्वास्थ्य विभाग भी  हरकत में आ गया है। नतीजतन सीएमओ डॉ0 सुरेश पटारिया ने एडिशनल, डिप्टी व एमओआईसी की अलग अलग टीम गठित कर सीएचसी व पीएचसी पर जांच करने के लिये निर्देश दिया है। ऐसी चर्चा है कि जांच रिपोर्ट में किसी भी अस्पताल पर एक्सपायरी दवा मिली तो संबंधित फार्मासिस्ट सहित अन्य जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। 

काबिलेगोर है कि डिप्टी सीएम द्वारा अस्पतालों के निरीक्षण में मिल रही खामियों को देखते हुए कुशीनगर स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अलर्ट हो गये हैं। जिले के सीएचसी, पीएचसी पर जो भी खामियां है उसे दूर करने में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य महकमा को भय सता रहा है कि अचानक डिप्टी सीएम किसी दिन कुशीनगर का दौरा न कर दें, इसको लेकर सीएमओ ने जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी पर उपलब्ध दवाओं की जांच करने के लिये निर्देश दिये हैं। इसमें यह भी जांच करना है कि कार्पोरेशन से दवा की जो आपूर्ति की गयी है वह एक्सपायर तो नहीं है। अगर अस्पताल में एक्सपायर दवा आई हो तो इसकी तत्काल रिपोर्ट करें, इसके साथ ही इसको अलग रैक में रख कर एक्सपायरी दवा लिख दें, ताकि यह पता चल सके कि एक्सपायरी दवा मिली है। अगर एक्सपायरी दवा नहीं आपूर्ति मिली है तो इसकी भी जांच कर यह प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध दवाएं ठीक है। सभी जगहों से रिपोर्ट आने के बाद सीएमओ क्रास जांच करेंगे, अगर रिपोर्ट में गड़बड़ी मिली तो जांच करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

Screenshot_20220525_202525
🔴 सीएमओ बोले

सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया ने बताया कि जिले में स्थित अस्पतालों में उपलब्ध दवाओं की जांच के लिये अलग अलग टीम बनायी गयी है। अस्पताल में स्थित सभी दवा स्टोर्स की जांच होगी। जांच में एक्सपायरी दवा मिलने की पुष्टि होने पर कठोर कार्रवाई होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad