सीएम के निर्देश के बाद, अब हाइबे से हटेगा ट्रकों का पडाव - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, May 19, 2022

सीएम के निर्देश के बाद, अब हाइबे से हटेगा ट्रकों का पडाव

🔴 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा जल्द शुरू करेगे अवैध पडाव अड्डो के विरुद्ध अभियान

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 

कुशीनगर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश के बाद अब  प्रशासन नेशनल हाइवे पर जगह-जगह बने ट्रकों के अवैध पड़ाव अड्डों के विरुद्ध कार्रवाई करेगा। कहना न होगा कि गैरेज मालिकों की साठ-गांठ से बने इन अवैध पड़ाव अड्डों की वजह से आए दिन दुर्घटना व जाम की स्थिति बन रही है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा ने इसके लिए जल्द ही अभियान शुरू करने की बात कही है। 

काबिलेगोर है कि कसया नेशनल हाइवे पर ओवरब्रिज के दोनों तरफ काफी संख्या में गैराज स्थित है। गैराज मालिकों के पास ट्रकों के खड़ा होने की जगह नहीं है। ऐसे में वाहन मुख्य मार्ग सहित सर्विस लेन में खड़े होते हैं। गैराज के मैकेनिक घण्टों इन वाहनों की मरम्मत आदि कार्य करते है। ऐसे में हाइवे से होकर शहर की ओर आने वाले वाहनों के चालकों को सर्विस लेन ढूंढें नहीं मिलता। इस वजह से आए दिन दुर्घटना हो रही है। इसके अलावा प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने इस स्थिति से कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत की किन्तु स्थिति जस की तस बनी हुई है। बुधवार को मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नेशनल हाइवे सहित क्षेत्र के उन सभी जगहों को चिन्हित कर सूचीबद्ध कराना शुरू कर दिया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की मानें तो जल्द ही अभियान शुरू किया जाएगा। कहीं भी सड़क पर वाहनों का जमावड़ा नहीं होने दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here