🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर । अमेरिका से चार माह पूर्व लौट कर आये व अपनी पत्नी के साथ किराये का मकान लेकर रह रहे इंजीनियर की मौत, हत्या है या आत्महत्या यह रहस्य बनकर रह गया है। इसके पीछे सबब यह है कि प्रत्यक्षदर्शियों व विशेषज्ञो का तर्क इंजीनियर की मौत को हत्या की ओर इशारा कर रही है। विशेषज्ञों का तर्क और मौका-ए-वारदात के नजारों पर गौर करे तो बेशक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इंजीनियर को पहले गला घोटकर मारा गया फिर उसे फंदा पर लटका कर आत्महत्या की कहानी गढी गयी है। हालाँकि आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले मे हाटा पुलिस ने पत्नी सहित तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पानी मे डंडा पीट रही है।
काबिलेगोर है कि बीते सोमवार को जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली बाजार में इंजीनियर कुंवर आनंद सिंह की लाश उनके किराए के आवास में फंदे से लटकी हुई मिली थी। मरने से पहले इंजीनियर आनन्द ने एक वीडियो बनाकर पत्नी समेत दस नामजद व तीन अज्ञात लोगो पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कहना न होगा कि इंजीनियर आनंद सिंह गम्भीरपुर थाना कप्तानगंज के निवासी और सुकरौली विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी नीलम सिंह के पति थे। अमेरिका से आने के बाद आनंद सिंह अपनी पत्नी नीलम के साथ सुकरौली स्थित किराये के मकान में रहते थे। रविवार की देर रात आत्महत्या से पूर्व आनन्द अपनी बहन और चचेरे भाई के व्हाट्सएप पर एक वीडियो बनाकर भेजा थे। इसमें पत्नी नीलम, उसके भाई अंगद सिंह, ससुर जीतन सिंह, कुशीनगर नपा के पूर्व चेयरमैन पप्पू मद्धेशिया सहित एक दर्जन अज्ञात लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। आनंद की मां, बहन व अन्य रिश्तेदारों की सूचना पर सोमवार को सुबह पुलिस पहुंची तो देखा कि मकान में ताला बंद था। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में ताला तोड़ा और अंदर से इंजीनियर की लाश बरामद की। मृतक आनंद की बहन अमला सिंह की तहरीर पर पुलिस ने इंजीनियर की पत्नी नीलम सिंह, ससुर जीतन सिंह, साले अंगद सिंह व पूर्व चेयरमैन पप्पू मद्धेशिया सहित दस नामजद और तीन अज्ञात मिलाकर कुल 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के दुसरे दिन पुलिस ने रामकोला थाना क्षेत्र के गांव बरठा के टोला खोड़हा में छापेमारी कर इंजीनियर की ग्राम विकास अधिकारी पत्नी नीलम सिंह, ससुर जीतन सिंह व साले अंगद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
🔴 घटना स्थल का दृश्य
सोमवार को परिजनो के साथ घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने देखा कि आनन्द के घर मे आगे से ताला लगा हुआ था। परिजनो की मौजूदगी मे पुलिस जब ताला तोडकर कमरे मे दाखिल हुई तो कमरे के छत की कुंडी मे फंदे से आनन्द का शव लटक रहा है। पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराते हुए शव को नीचे उतारा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आनन्द का शव फंदे से लटकते हुए मिला लेकिन फंदे पर लटकते हुए आनन्द का जीभ बाहर नही था और न ही आंख बाहर निकली हुई थी। विशेषज्ञो की माने तो अगर कोई व्यक्ति फंदे पर लटकता है तो उसका मुंह खुला होता, जीभ और आंखे बाहर निकली होती है लेकिन मरहूम आनंद के शव के साथ ऐसा कुछ भी नही था। फंदे से लटक रहे आनन्द के शव के फोटोग्राफ को देखे तो वहा कोई स्टूल नही दिख रहा और न ही कोई ऐसी चीज जिस पर चढकर आनन्द रस्सी को अपने गले मे पहनकर फंदे से झूल गया हो। सवाल यह उठता है कि बिना किसी सहारे के आनन्द अपने गले मे फंदा डालाकर झूला कैसे? ऐसे मे कहना लाजमी होगा कि आनन्द की मौत हत्या और आत्महत्या की रहस्य मे उलझी है। अगर पुलिस इस इंगल पर काम करती है तो शायद इस रहस्य से पर्दा उठ जाए।
जैसा कि सभी जानते है आनन्द अमेरिका रहते थे और चार माह पूर्व वह स्वदेश लौटे थे। चर्चा-ए-सरेआम है कि आनन्द और उसकी पत्नी नीलम मे अक्सर विवाद होता रहता था। कही ऐसा तो नही कि नीलम की प्रताड़ना से तंग आकर आनन्द आत्महत्या की धमकी देकर नीलम को डराने की कोशिश मे रविवार की रात अपने आत्महत्या की वीडियो बनायी हो और वह वीडियो आनन्द अपनी पत्नी नीलम के साथ-साथ अपनी बहन व चेचेरे भाई के वाट्सएप पर भेज दिया जिसकी जानकारी नीलम को नही हो, और नीलम इस वीडियो का फायदा उठाकर अपने सहयोगी के साथ मिलकर आनन्द का गला दबाकर उसे मौत की नींद सुलाने के बाद उसकी की मौत को आत्महत्या का रुप देकर उसके शव को फंदे से लटकाकर घर मे ताला बंद कर रातो-रातो अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गयी हो। क्यो कि पुलिसिया पूछताछ मे यह बात सामने आयी है कि सोमवार को सुबह पत्नी नीलम सिंह अपने भाई अंगद सिंह व एक अन्य व्यक्ति के साथ मकान पर पहुंची थी और पति को फंदे पर झूलता हुआ देख नीलम सिंह ने बाहर से मकान में ताला बंद कर दिया और भाई व अन्य व्यक्ति के साथ फरार हो गई। विचारणीय बात यह है कि जब नीलम अपने पति के शव को फंदे से लटकते हुए देखी तो शोर क्यो नही मचायी? मकान मालिक सहित अलग-बगल के लोगो को आनन्द की मौत के बारे मे क्यो नही बतायी? इसके पीछे वजह यह है कि रविवार की रात मे घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे सोमवार को मौका-ए-वारदात की मुआयना करने या फिर कोई सबूत मिटाने गये हो। होने के लिए तो कुछ भी हो सकता है ऐसे मे इस इंगल पर भी जांच मुनासिब होगा।
No comments:
Post a Comment