🔴छह वर्ष पूर्व अजीत को हुआ था इंसेफेलाइटिस मानसिक रूप से रहता था अभी भी अस्वस्थ
🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो
कुशीनगर। आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने मंगलवार की रात कोल्ड-ड्रिंक में जहर मिलाकर पत्नी और बेटी के साथ खुद भी पी लिया। तीनो की हालत गंभीर देख परिजन उन्हे फाजिलनगर सीएचसी ले गए जहा चिकित्सको ने नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में युवक की मृत्यु हो गई तो बुधवार की सुबह जिला अस्पताल में उपचार के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। पुत्री की हालत भी गंभीर बनी हुई है। ह्दय विदारक घटना कुशीनगर जनपद के पटहेरवा थाना क्षेत्र के अमवा श्रीदूबे ग्राम सभा का है।
गौरतलब है कि अमवा श्री दूबे गांव के निवासी 50 वर्षीय रामप्रवेश गुप्ता की तीन संताने हैं। बड़ा बेटा अजीत कुमार गुप्त पहले मुंबई मे रोजगार करता था। दूसरा पुत्र गोलू विदेश मे रहता है जबकि तीसरा पुत्र अमन पुणे मे काम करता है। बताया जाता है कि छह वर्ष पूर्व अजीत को इंसेफेलाइटिस हुआ था। काफी उपचार के बाद वह ठीक तो हो गया, लेकिन मानसिक रूप से अस्वस्थ रहता था। कोरोना आल में रोजगार छिन जाने के कारण एक वर्ष से वह अपनी 32 वर्षीय पत्नी वर्षीय सिंधू, 12 वर्षीय पुत्री नंदिनी व नौ वर्षीय पुत्र अंशू के साथ गांव आकर घर पर रहता था। रोजगार नहीं मिलने के कारण कुनबा आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। मंगलवार को सुबह पति-पत्नी में झगड़ा भी हुआ था। बताया जा रहा है कि वह मायके जाने के लिए कह रही थी। बाद में अजीत उसे बाइक से अपनी ससुराल तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के धारीपट्टी लेकर गया था और देर शाम दोनों घर वापस आ गये। रात में अजीत ने पत्नी सिंधु गुप्ता दोनों बच्चों बेटी नंदनी और बेटा अंशु को बुलाया। अंशु अपने दादा के साथ अंडा खाने जाने की बात कहकर उनके पास नहीं गया। उसके बाद अजीत ने पत्नी, बेटी और खुद कोल्ड-ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया और खुद भी पी लिया। इसके बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी। कुछ देर बाद बेटा आया तो कमरा अंदर से बंद पाया। उसने शोर मचाया तो बेटी नंदनी ने किसी तरह से दरवाजा खोला। तीनों की हालत देख सभी सन्न रह गए। उन्हें बाइक से फाजिलनगर सीएचसी ले गए, जहां हालत नियंत्रण से बाहर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान देर रात अजीत की मौत हो गई, जबकि पत्नी की सुबह नौ बजे जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हुई है। बेटी की हालत नाजुक है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
🔴 एसपी बोले
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि अजीत को इंसेफेलाइटिस हुआ था। मृतक दंपति की बेटी ने पुलिस को बयान दिया है कि उसके माता-पिता के बीच सुबह झगड़ा हुआ था। घटना की वजह गृहकलह सामने आयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद और तथ्य सामने आएंगे।
🔴मृतका के भाई ने सास पर लगाया आरोप
मृतका सिंधू के भाई ने बताया कि जीजा को उसके घर के लोग प्रताड़ित करते थे। दहेज कम मिलने पर उसको बाते सुनाते थे। कहते थे कि तुम उसके साथ क्यों रहते हैं। जीजा की मां बच्चों को भी परेशान करती थी। जिससे परेशान होकर जीजा दीदी को मायके छोड़ आए थे। लेकिन तभी ताने कम नहीं हुए। बाद में जीजा ने ये कदम उठा लिया। जीजा की मां ने ही इन लोगों को जहर दिया होगा।
No comments:
Post a Comment