🔴 वेतन और एरियर की रिकबरी का आदेश, मचा हडकंप
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । मदरसा प्रबन्धक द्वारा प्रधानाचार्य सहित दो शिक्षक व एक लिपिक को बर्खास्त किये जाने के बाद गलत तरीके से बहाली कराकर लाखो रुपये एरियर व वेतन उठाने के मामले मे शासन ने कार्रवाई करते हुए इन शिक्षकों से एरियर व वेतन के रूप मे लिए गये लाखो रुपये रिकबरी कराने का निर्देश दिया है। आरोप है कि प्रधानाचार्य व शिक्षको ने बिना शिक्षण कार्य संपादित किये एरियर और वेतन प्राप्त किया है। मामला पडरौना के जमालपुर मे संचालित मदरसा फैजुल उलूम दारुल तालिम इस्लामिया का है। शासन ने यह कार्रवाई तत्कालीन मदरसा प्रबन्धक इस्तेयाक अहमद की शिकायत पर जांचोपरांत की है।
उप सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एंव वफ्फ अनुभाग-3 उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भेजे गए पत्र संख्या - 220/52-3-2022-52-3099/ 100/ 2021 दिनांक - 14 मार्च - 2022 में कहा गया है कि पडरौना नगर में संचालित मदरसा फैजुल उलूम दारुल तालिम इस्लामिया में तैनात प्रधानाचार्य रहमतुल्लाह, सहायक आलिया नुरुल्लाह, सहायक तहतानिया अतहर व लिपिक रिजवान अंसारी को मदरसा के प्रबन्धक ने बर्खास्त कर दिया था। प्रबन्धक मदरसा द्वारा बर्खास्त किये गये शिक्षको को न तो विधिमान्य प्रबन्धक/प्रबंध समिति अथवा सक्षम प्राधिकारी द्वारा मदरसे मे शिक्षक कार्य के लिए योगदान कराया गया है और न ही दिनांक - 20-6-2017 मे जिलाधिकारी कुशीनगर की ओर से गठित जांच समिति के स्थलीय निरीक्षण के दौरान इन शिक्षकों को कार्यरत पाया गया है। पत्र मे कहा गया है कि सभी बर्खास्त किये गये शिक्षको को बिना शिक्षण कार्य किये उक्त अवधि का वेतन और एरियर भुगतान किये जाने के निर्देश तत्कालीन रजिस्ट्रार के आदेश तथा तत्क्रम मे जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से की गयी कार्यवाही अनियमित है। शासन के उप सचिव ने इन सभी शिक्षकों का तत्काल प्रभाव से किसी भी तरह के भुगतान पर रोक लगाते हुए लाखो रुपये लिए गये वेतन/एरियर भुगतान की रिकबरी कराने का आदेश जारी किया है। साथ ही साथ इन शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के अनुपालन मे उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार/ निरीक्षक ने भी पत्र संख्या - 2635 दिनांक - 22 मार्च - 2022 को कार्रवाई करने का निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कुशीनगर को दिया है। इस कार्रवाई से मदरसा कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी लालमन ने बताया कि शासन के निर्देश पर मदरसा के प्रधानाचार्य रहमतुल्ला से 60 लाख 24 हजार 780 रुपये, सहायक अध्यापक मोहम्मद नुरूल्लाह से 53 लाख12 हजार 505 रुपये, सहायक अध्यापक मोहम्मद अतहर से 38 लाख 65 हजार रुपये और लिपिक मोहम्मद रिजवान अंसारी से 25 लाख 42 हजार 281 रुपये की रिकवरी करना है। इन लोगों ने बिना शिक्षण कार्य किये वेतन और एरियर लिया था। इसकी रिकवरी के लिए शासन से मिले पत्र के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment