🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । सूबे की योगी सरकार ने बिहार सीमा से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग-28 के किनारे सौ एकड़ जमीन में चिकित्सा, शिक्षा, कृषि मंडी, मॉल एवं वे-साइड एमेनिटिज की समुचित सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज व खड्डा विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भूमि अधिग्रहण करने के प्रयास में लोकेशन के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई है।
क्षेत्रीय विधायक डॉ. असीम कुमार की माने तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश की जनकल्याणकारी सरकार ने सूबे की अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से सटे 33 जनपदों में सीमा पर सौ एकड़ के क्षेत्रफल में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा, माध्यमिक व उच्च शिक्षण संस्थान, कृषि मंडी, मॉल एवं वे-साइड एमेनिटीज को विकसित करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय के क्रम में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने प्रदेश के 33 जनपदों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सीमा से सटे मुख्य सड़क के दोनों तरफ 100 एकड़ भूमि अविलंब चिह्नित कर उसकी सूचना तत्काल प्रभाव से शासन को भेजने का निर्देश जारी किया है। कुशीनगर जनपद में तमकुहीराज और खड्डा विधानसभा में क्रमशः एन एच 28 व एनएच 288 पर बिहार सीमा से सटे यह परियोजना स्थापित की जाएगी। इसके लिए सर्वे का कार्य प्रगति पर है। उत्तर प्रदेश सरकार की इस अति महत्वपूर्ण और महात्वाकांक्षी योजना के बारे में बताते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ. असीम कुमार ने बताया कि इस योजना से न सिर्फ तमकुही विधानसभा के लोगों को बल्कि सीमावर्ती बिहार प्रांत और जनपदवासियों को तमाम सुविधाएं मिलेंगी व क्षेत्र में विकास का नया आयाम स्थापित होगा। डॉ. राय का कहना है कि क्षेत्र का समुचित विकास के साथ-साथ समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना ही उनकी प्राथमिकता है और उसके लिए वह हर संभव प्रयास करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment