पूर्व मंत्री ने डीआईओएस पर लगाया घूसखोर और शराबी होने का आरोप - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, April 27, 2022

पूर्व मंत्री ने डीआईओएस पर लगाया घूसखोर और शराबी होने का आरोप

🔴 फेसबुक अकाउंट खोली डीआईओएस की पोल सीएम से किया कार्रवाई की मांग

🔴 युगान्धर टाइम्स न्यूज व्यूरो 
कुशीनगर। पूर्व राज्य मंत्री  व सपा के कद्दावर नेता राधेश्याम सिंह ने कुशीनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा को घूसखोर व शराबी सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मंत्री ने यह आरोप सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफार्म फेशबुक के जरिए लगाया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। 
फेशबुक पेज पर पूर्व मंत्री व सपा नेता राधेश्याम सिंह ने लिखा है कि  जिला विद्यालय निरीक्षक लगभग 6 वर्षो से कुशीनगर जिले में कार्यरत हैं। वह घूसखोरी व शराब पीने में नम्बर वन है। आगे लिखा है कि डीआईओएस सरकारी आवास में न रहकर मुख्यालय से 20 किमी की दूरी पर निवास करते हैं। नियम विरुद्ध रुपया लेकर स्कुलो के प्रिंसिपल बनाने का अनुमोदन करते हैं। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में 169 रुपये शुल्क की जगह डीआईओएस मनमोहन शर्मा 600 रुपये की वसूली कराते हैं। तकरीबन बीस स्कुलो के शिक्षको का 2 माह से वेतन रोक रखा है वेतन बहाली के लिए उन शिक्षको से मोटी रकम की मांग की जा रही है। सपा नेता राधेश्याम सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा को सबसे भ्रष्ट अधिकारी बताया है। उनके इस पोस्ट पर सैकडो लोगो ने डीआईओएस पर लगाये गये आरोप का समर्थन करते हुए कमेन्ट व लाइक किया है। सपा नेता ने डीआईओएस पर तमाम गंभीर आरोप लगाने के बाद पोस्ट के अंत मे सीएम से डीआईओएस मनमोहन शर्मा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here